इंडिया न्यूज, कैथल College professors sit on dharna: हरियाणा राजकीय कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन के आह्वान पर राजकीय महाविद्यालय कैथल की एचजीसीटीए की यूनिट ने महाविद्यालय परिसर में काले रिबन बांधकर सांकेतिक धरना दिया। एचजीसीटीए कैथल के अध्यक्ष डॉ. अभिषेक गोयल ने बताया कि यह धरना सेवा निवृत प्राचार्यों को दो साल के सेवा विस्तार रोकने तथा वरिष्ठ सह प्रोफेसरस को डीडी पॉवर देने की मांग को लेकर किया गया।
सेवानिवृत्त प्राचार्य को सेवा विस्तार देना सरकार का गलत फैसला
धरने को संबोधित करते हुए प्रो. जसपाल मलिक ने कहा कि सेवानिवृत्त प्राचार्य को सेवा विस्तार देना सरकार का गलत फैसला है क्योंकि सेवानिवृत्त होने के बाद संबंधित व्यक्ति की विभाग व कॉलेज प्रशासन के प्रति कोई जिम्मेवारी एवं बाध्यता नहीं रहती । सरकार को आर्थिक बोझ भी पड़ता है ।
रिटायर्ड प्रिंसिपल को एक सब्जेक्ट एक्सपर्ट के तौर पर सेवा विस्तार दें
प्रो. अनिल ललित ने इस अवसर पर कहा कि यदि रिटायर्ड प्रिंसिपल को सेवा विस्तार देना ही है तो एक सब्जेक्ट एक्सपर्ट के तौर पर दें ताकि प्राध्यापकों की कमी से जूझते विद्यार्थियों को राहत मिल सके। इस दौरान एसोसिएशन के उप – प्रधान नवीन वर्मा, कोषाध्यक्ष डॉ इंदु गाबा, डॉ नीलम, डॉ मीना शर्मा, प्रो. सुभाष शर्मा, प्रो. रामगोपाल, प्रो. कमल किशोर, डॉ कृतिका, प्रो. सीमा जांगड़ा, प्रो. पूनम, प्रो. पूजा, प्रो. मीना, प्रो. परमिंदर कौर, डॉ लखविंदर, प्रो. अशोक शर्मा,डॉ हंसराज, प्रो. दिनेश, प्रो. हिमांशु, प्रो. अशोक, प्रो. गौरव सहित सभी प्राध्यापकों ने भाग लिया।
Read More: हरियाणा के पंचकूला जिले में निकली इंजीनियर के पदों पर भर्ती, जानिए पूरी जानकारी