India News (इंडिया न्यूज), CRPF Constable Bharti last date Extended, दिल्ली: यदि आप सीआरपीएफ में कांस्टेबल के पद पर नौकरी का सपना देख रहें हैं तो ये खबर आपके लिए है। सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) ने 9000 से ज्यादा कांस्टेबल के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए थे। जिसमे आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल थी।
आपको बता दें कि सीआरपीएफ ने इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि आगे बढ़ा दी है। वे उम्मीदवार जो अब तक किसी वजह से आवेदन नहीं कर पाए हों, वे इस मौके का फायदा उठा सकते हैं। अब सीआरपीएफ के कॉन्सटेबल (टेक्निकल और ट्रेड्समैन) पद पर 2 मई 2023 तक आवेदन किया जा सकता है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rect.crpf.gov.in.पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
भर्ती विवरण
ये भर्तियां कांस्टेबल (टेक्निकल और ट्रेड्समैन) पद के लिए हैं। इस भर्ती के माध्यम से कुल 9212 पद भरे जाएंगे। जिसमें बगलर, कुक, सफाई कर्मचारी, ड्राइवर, बार्बर, वॉशरमैन और कारपेंटर आदि के पद भरे जाएंगे। इनमें से 9105 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए हैं और 107 पद महिला उम्मीदवारों के लिए हैं।
आवेदन के लिए योग्यता
सीआरपीएफ भर्ती में निकले इन पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास की हो।
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स भर्ती में आवेदन करने के लिए पुरुष उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिए कोई शुल्क नहीं है।
कब होगी परीक्षा और कैसे होगा चयन
परीक्षा का आयोजन 1 से 13 जुलाई 2023 के बीच किया जाएगा। एडमिट कार्ड 20 जून से 25 जून 2023 के बीच वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं। हालांकि ये संभावित तारीखें हैं जिनमें बदलाव संभव है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन एक कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के आधार पर होगा।
इतना मिलेगा वेतन
सेलेक्ट होने पर उम्मीदवारों को महीने के 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये तक वेतन मिलेगा। इन पदों से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी आप आधिकारिक वेबसाइट rect.crpf.gov.in.से प्राप्त कर सकते हैं।
High Court Refused To Hear Of Lawyer Wearing Hijab: जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट के जज…
India News (इंडिया न्यूज)Pappu Yadav Announced Patna Bandh: बिहार के पटना में BPSC अभ्यर्थियों पर…
India News (इंडिया न्यूज)Maha Kumbh Mela 2025: प्रयागराज में आयोजित होने जा रहे महाकुम्भ मेला…
Mobile Recharge: ट्राई ने रिचार्ज नियमों में बदलाव किया है। वॉइस कॉल और SMS इस्तेमाल…
India News (इंडिया न्यूज) Mangla Pashu Bima Yojana: मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने प्रदेश के…
Iran News: ईरान ने अपने सख्त इंटरनेट प्रतिबंधों में ढील देते हुए मेटा के मैसेजिंग…