इंडिया न्यूज़ नई दिल्ली
CRSU B.Ed Exam Update: आज किसानों का भारत बंद है। भारत बंद को लेकर दिल्ली से सटी सीमाओं, पंजाब, बिहार समेत देश के कई राज्यों में प्रदर्शन किया जा रहा है। भारत बंद को किसानों के अलावा कई राजनीति दलों और सामाजिक संगठनों का समर्थन मिल रहा है। बंद को लेकर किसान संगठनों ने सुबह से ही जाम लगाना शुरू कर दिया। किसान संगठन बार-बार ये दावा कर रहे हैं कि भारत बंद शांतिपूर्ण तरीके से किया जाएगा। इससे जनता को समस्या नहीं होगी। लेकिन भारत बंद का असर परीक्षाओं पर दिखा। सोमवार को जींद के चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में बीएड की परीक्षा थी। ऐसे में छात्र असमंजस में है कि बंद के दौरान उनकी परीक्षा होगी या नहीं। सुबह करीब नौ बजे परीक्षा स्थगित करने का फैसला आया।
भारत बंद के चलते स्थगित हुई परीक्षा (CRSU B.Ed Exam Update)
भारत बंद के ही दौरान सोमवार को पहली और द्वितीय वर्ष की परीक्षा होनी है। ऐसे में छात्र परीक्षा कैसे दें ये सबसे बड़ा सवाल था। सोमवार यानि 27 सितंबर को जींद के चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में बीएड, बीएलएड, बीए और बीएससी के प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षा होनी थी । रजिस्ट्रार राजेश बंसल ने बताया कि परीक्षा स्थगित कर दी गई हैं।