इंडिया न्यूज,एजुकेशन : सेंट्रल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट फॉर इंस्ट्रक्टर में प्रवेश लेना चाहते है तो 25 जून तक ऑनलाइन आवेदन खुले हुए है। ऑनलाइन प्रक्रिया 6 जून से शुरु हो चुकी है । आपको बता दें कि यह एक प्रकार का प्रशिक्षण कोर्स है जिसे हम आईटीआई या पॉलीटेक्निक करने के पश्चात कर सकते है। इस कोर्स को करने के पश्चात आप आईटीआई और पॉलीटेक्निक के सरकारी या प्राइवेट कॉलेज में अध्यापक के रूप में कार्यरत हो सकते है। इस कोर्स के लिए प्रशिक्षण महानिदेशालय, भारत सरकार को सीटीआई पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए उम्मीदवार को आमंत्रित करवाता है । आवेदन शुल्क श्रेणीनुसार निश्चित किया गया है ।
प्रारंभ तिथि: 06/06/2022
अंतिम तिथि: 25/06/2022 05:00 अपराह्न
सीबीटी परीक्षा तिथि: 17/07/2022
प्रवेश पत्र : 11-17/07/2022
परिणाम जारी : 26/07/2022
काउंसलिंग प्रारंभ : 28/07/2022 से
सामान्य/ओबीसी : 500/-
एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस :300/-
पीएच (दिव्यांग): 300/-
सभी श्रेणी महिला : 300/-
भुगतान का प्रकार : ऑनलाइन मोड
पाठ्यक्रम का नाम : अखिल भारतीय सामान्य प्रवेश परीक्षा 2022 . के माध्यम से शिल्प प्रशिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में प्रवेश
शैक्षिक योग्यता: 10 वीं या 12 वीं पास एनसीवीटी / एससीवीटी प्रमाण पत्र के साथ प्रासंगिक ट्रेड या डिप्लोमा / डिग्री किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड आफ टेक्निकल एजुकेशन / विश्वविद्यालय से।
नोट: ट्रेड सीओई पात्र नहीं हैं।
अगरतला,आइजवाल,इलाहाबाद,प्रयागराज,बेंगलुरु,भुवनेश्वर,कालीकट,चेन्नई,दादरा और नगर हवेली
जोधपुर,पानीपत,पुदुचेरी,श्रीनगर,तुरा,देहरादून,गोवा,गुवाहाटी,हल्दवानी,हैदराबाद,इंदौर,ईटानगर,जयपुर
जम्मू,पटना,राजपुरा,त्रिची,वडोदरा,विजयवाड़ा,जमशेदपुर,कानपुर,कवरत्ती,कोहिमा,कोलकाता,लेह,लुधियाना
मुंबई,नोएडा,पोर्ट ब्लेयर,शिमला,तिरुवनंतपुरम,वैजागी
आईटीआई स्तर से संबंधित ट्रेड प्रश्न: 75%
योग्यता (लॉजिकल, न्यूमेरिक और रीजनिंग): 25%
1.सीटीआई कोर्स के बाद आप आईटीआई व पालटेक्निक सरकारी व गैर-सरकारी कॉलेजों व संस्थानों में नौकरी प्राप्त कर सकते हो ।
2.दूसरा अगर आपको सरकारी नौकरी नहीं मिली हो तो आप पॉलीटेक्निक व आईटीआई संस्थानों में वर्कशाप इंस्ट्रक्टर के रूप में कार्य कर सकते हो ।
3.बीटेक कॉलेज में लैब टेक्निशियन का काम कर सकते हो ।
4.अगर आप इसके बाद भी विदेश जाना चाहते है तो वहां की कंपनियां आपको नौकरी उपलब्ध करवा सकती हैं ।
5.प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना केंद्र पाने हेतु आपका सीटीआई होना आवश्यक हैं ।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News(इंडिया न्यूज)Delhi crime : आहार क्षेत्र के गांव सिंघालीनगर निवासी दिल्ली पुलिस के सिपाही…
India News MP(इंडिया न्यूज)Bageshwar Dham News: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की…
Salman Khan ने Hina Khan को कह दी ऐसी बात, सबके सामने रो पड़ी एक्ट्रेस,…
India News MP (इंडिया न्यूज़),Indore News: इंदौर में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात लगभग 3 बजे…
AR Rahman ने तलाक की घोषणा के बाद बदनामी करने वालों को दिया करारा जवाब,…
India News(इंडिया न्यूज),Himachal News: हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम ने करवट बदल…