India News, (इंडिया न्यूज), CUET PG 2024 Registration: अगर आप भी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट या सीयूईटी पीजी 2024 के लिए पंजीकरण करने वाले हैं तो अभी कर लें। क्योंकि आज के बाद रजिस्ट्रेशन विंडो बंद हो जाएगा। ऑनलाइन पंजीकरण सह आवेदन विंडो आज, 24 जनवरी को क्लोज कर दिया जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, वे pgcuet.samarth.ac.in पर जा सकते हैं और अपने फॉर्म जमा कर सकते हैं। ध्यान रहे रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन ही लिए जा रहे हैं।
अहम जानकारी
- सीयूईटी-पीजी केंद्रीय विश्वविद्यालयों और अन्य भाग लेने वाले संस्थानों द्वारा प्रस्तावित स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है।
- परीक्षा अधिसूचना के अनुसार, आवेदन शुल्क का भुगतान 24 जनवरी को रात 11:50 बजे तक किया जा सकता है और शुल्क का भुगतान 25 जनवरी को रात 11:50 बजे तक किया जा सकता है।
- आवेदन पत्र सुधार विंडो 27 जनवरी से 29 जनवरी (रात 11:50 बजे तक) तक रहेगी।
- सीयूईटी पीजी 2024 की परीक्षा शहर की जानकारी पर्चियां 4 मार्च को जारी की जाएंगी और परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 7 मार्च को जारी किए जाएंगे।
- एनटीए ने कहा कि परीक्षा 11 से 28 मार्च तक आयोजित की जाएगी और उत्तर कुंजी 4 अप्रैल को जारी की जाएगी।
- परीक्षा की अवधि 1 घंटा 45 मिनट या 105 मिनट है और परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की जाएगी।
यह भी जानें
अगर आप भी स्टेट/अपर सबऑर्डिनेट सर्विसेस एग्जाम 2023 की परीक्षा के फाइनल रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। तो आपके लिए गुड न्यूज है।उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से फाइनल रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। वो कैंडिडेट तो इस एग्जाम में बैठे थें। वो यूपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके लिए आपको यूपी पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट – uppsc.up.nic.in. पर जाना होगा। जानकारी के लिए आपको बता दें कि कुल 251 कैंडिडेट्स ने इस परीक्षा में बाजी मारी है।
Also Read:-