India News (इंडिया न्यूज) CUET PG Application 2023, दिल्ली: संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा, पोस्ट ग्रेजुएशन, CUET PG 2023 परीक्षा के लिए रिकॉर्ड संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन किये है। पिछले साल तकरीबन 3.75 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। वहीं इस साल इसकी संख्या में बड़ा इजाफा देखा गया। रिपोर्ट्स के अनुसार इस साल तकरीबन 5 लाख आवेदन सीयूईटी पीजी परीक्षा के लिए प्राप्त हुए हैं।
बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सीयूईटी पीजी 2023 के आवेदनों में सुधार के लिए एप्लीकेशन करेक्शन विंडो को दोबारा से खोला था। दोबारा खोली गई इस एप्लीकेशन विंडो के तहत आवेदन में सुधार करने का आज यानी 13 मई 2023 दिन शनिवार, अंतिम दिन है। वे उम्मीदवार जिनसे आवेदन करते समय कोई गलती हो गई थी और वो उस गलती को सुधारना चाहते हैं तो आज ही उस गलती को सुधार लें। ये मौका आपको दोबारा नहीं मिलेगा। गलती होने पर आपका आवेदन रद्द भी हो सकता है।
सिर्फ इन उम्मीदवारों को मिलेगा मौका
नोटिस में साफतौर पर बताया गया है कि करेक्शन विंडो एक बार फिर से खोली गई है और जिन उम्मीदवारों ने अभी आवेदन किया है, वे इस मौके का फायदा उठाकर एप्लीकेशन में करेक्शन कर सकते हैं। बता दें कि ये मौका केवल उन कैंडिडटे्स को मिलेगा जिन्होंने पहले आवेदनों में सुधार नहीं किया है। जो उम्मीवार 06 से 08 मई के दौरान खुली एप्लीकेशन करेक्शन विंडो का इस्तेमाल करके फॉर्म एडिट कर चुके हैं, वे इस सुविधा का दोबारा फायदा नहीं उठा सकते हैं। जो उम्मीदवार एप्लीकेशन में करेक्शन करना चाहते हैं, वें आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in के माध्यम से करेक्शन कर सकते हैं।