India News, (इंडिया न्यूज), CSIR NET Result 2023, नई दिल्ली: सीएसआईआर यूजीसी नेट (CSIR UGC NET) 2023 परीक्षा देने के बाद रिजल्ट का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (National Testing Agency- NTA) ने जून 2023 सत्र के लिए सीएसआईआर यूजीसी नेट (CSIR UGC NET) 2023 का परिणाम जारी कर दिया है. जानते हैं कैसे जांच कर सकते हैं अपना रिजल्ट.
करें वेबसाइट विजिट
आप भी उन लोगों में शामिल हैं तो आपको अपना रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाना होगा. इतना ही नहीं एटीए द्वारा आपके रिजल्ट के साथ ही सीएसआईआर यूजीसी नेट स्कोरकार्ड 2023 भी जारी कर दिया गया है. रिजल्ट को चेक करने के लिए आपके पास आवेदन संख्या और जन्म तिथि होना जरूरी है. इसकी मदद से अपना सीएसआईआर नेट परिणाम देख सकते हैं.
2,74,027 उम्मीदवार
खबर एजेंसी की माने तो सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 06, 07 और 08 जून 2023 को देश भर के 178 शहरों में स्थित 426 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. बता दें कि इस साल कुल 2,74,027 उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था, जिसमें से 199890 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि सीएसआईआर नेट की अंतरिम उत्तर कुंजी 14 जून 2023 को जारी की गई थी. जबकि इसे चैलेंज करने की आखिरी तारीख 16 जून 2023 तक हुई थी. इसके बाद एनटीए ने 25 जुलाई को अंतिम उत्तर कुंजी जारी की.
रिजल्ट देखने की प्रक्रिया
- इसकेलिए आपको सबसे पहले सीएसआईआर नेट की आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in.पर जाना होगा.
- इसके बाद आपके सामने इसका होम पेज खुल जाएगा. वहां जाने के बाद सीएसआईआर नेट परिणाम2023 लिंक पर क्लिक करें.
- आपको सीएसआईआर नेट परिणाम लॉगिन विंडो स्क्रीन पर दिखाई देगी.
- सीएसआईआर नेट आवेदन संख्या और जन्म तिथि का चयन करें.
- सुरक्षा पिन दर्ज करना होगा.
- विकल्प के अनुसार आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें.
- आपके सामने दिसंबर और जून सत्र के लिए सीएसआईआर नेट2023 परिणाम खुलेगा.
तो देर किस बात की अभी करें अपना रिजल्ट चेक.
यह भी पढ़ें: पटना हाईकोर्ट ने सहायक भर्ती प्रारंभिक परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा की, यहां करें चेक