Delhi School Bomb Threat 2023: राजधानी दिल्ली के सादिक नगर में स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली। दिल्ली पुलिस ने बताया कि डिफेंस थाना क्षेत्र के सादिक नगर स्थित इंडियन स्कूल को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। स्कूल प्रशासन के मुताबिक यह धमकी ईमेल के जरिए मिली है जिसे देख हड़कंप मच गया है।
एहतियात के तौर पर स्कूल को खाली करा दिया गया है। बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड ने जानकारी दी है। ईमेल सुबह करीब 10 बजकर 49 मिनट पर स्कूल को मिला। जिसके बाद स्कूल एडमिनिस्ट्रेशन से बृजेश नाम के व्यक्ति ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी। फिलहाल बम स्कवाड स्कूल में दाखिल हो चुकी है और चेकिंग कर रही है दूसरी ओर अभिभावक अपने बच्चों को खबर सुनते ही स्कूल की ओर दौड़ पड़े।
फ़िलहाल स्कूल में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है हालांकि, अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। डीसीपी साउथ डीसीपी चंदन चौधरी ने कहा कि धमकी के बाद दो राउंड का सर्च ऑपरेशन पूरा हो चुका है, तीसरा राउंड चल रहा है। स्वाट टीम भी मौके पर है. हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि यह मेल कहां से आया है.संभवत: यह एक फर्जी कॉल थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस और बम स्क्वॉड की टीम मौके पर मौजूद है और सघन सर्च अभियान चलाया जा रहा है। जिससे जल्द से जल्द इलाके को सुरक्षित किया जा सके। स्कूल प्रशासन के बम की धमकी मिलने के बाद हाथ पांव फूल गए थे। सभी बच्चों को तुरंत स्कूल से बाहर निकाला गया। माता-पिता में से एक ने कहा कि उन्हें स्कूल से मैसेज मिला है कि अपने बच्चों को घर ले जाएं।
बता दें कि ये पहली बार नहीं है कि जब स्कूल को इस तरह की धमकी मिली हो बल्कि पिछले साल नवंबर में, एडमिन को एक अज्ञात शख्स से इसी तरह का ईमेल आया था। कि स्कूल को बम से उड़ा दिया जाएगा। हालांकि उस दौरान वह ईमेल फेर्जी पाया गया था। बम की सूचना मिलने के बाद भारी संख्या में स्कूल के बाहर स्थानीय लोग एकत्रित हो गए हैं।
Also read: 10वीं पास के लिए लेडी कांस्टेबल के पदों पर निकली बंपर भर्ती, हाथ से जाने न दें मौका