होम / DUके कॉलेजों में दाखिलें होंगे सीयूईटी के आधार पर

DUके कॉलेजों में दाखिलें होंगे सीयूईटी के आधार पर

India News Desk • LAST UPDATED : May 16, 2022, 5:38 pm IST

इंडिया न्यूज,दिल्ली न्यूज : डीयू के कॉलेजों में अबकि बार दाखिला सीयूईटी के आधार पर होगा । आपको बता दें कि डीयू में दाखिला सीयूईटी के अंकों के आधार पर ही होंगे न की 12वीं के अंकों के आधार पर। ऐसे में सीयूईटी की गाइडलाइन्स पढ़ कर ही आवेदन करें। ये बातें डीयू की डीन एडमिशन प्रो.हनीत गांधी वेबिनार के दौरान कही । परीक्षा में सवाल विषय-विशिष्ट पेपर, भाषा के पेपर और सामान्य टेस्ट से होंगे। एडमिशन के लिए प्रयास करने वाले कैंडिडेट्स अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट, सूचना बुलेटिन, इन्फोग्राफिक्स आदि का उपयोग कर सकते हैं।

दिल्ली यूनिवर्सिटी सीयूईटी 2022 के लिए जारी गाइडलाइन्स

जनरल टेस्ट के लिए स्लॉट 1 का चुनाव करें।
पेपर में मनपसंद भाषा का चुनाव कर सकते हैं।
विषय आधारित प्रश्नपत्र एक चुनी हुई भाषा और दूसरा अंग्रेजी में होगा।
डीयू एडमिशन प्रोसेस के तहत ग्रेजुएशन के 73 सब्जेक्ट में एडमिशन देता है। प्रमुख तीन या चार विषय के आधार पर मेरिट तय की जाएगी।
सभी प्रोग्राम का एडमिशन सीयूईटी के आधार पर होगा, केवल एसओएल या नॉन कॉलेजिएट वुमन एजुकेशन बोर्ड में एडमिशन पहले की तरह होगा।
साइंस स्ट्रीम से जब कॉमर्स या आर्ट्स में स्टूडेंट्स एडमिशन लेंगे तो स्ट्रीम बदलने पर किसी तरह के अंक नहीं कटेंगे।

गैप ईयर होने पर ही सीयूईटी परीक्षा दे सकते हैं।
सीयूईटी के लिए एक भाषा का चयन जरूरी है।
विज्ञान के विषय में भाषा का अंक मेरिट का आधार नहीं है लेकिन 30 फीसदी अंक जरूरी हैं।
डीयू ने ग्रेजुएशन एडमिशन की पुरानी योग्यता में बड़े बदलाव नहीं किए गए हैं। इससे स्ट्रीम बदलने में दिक्कत नहीं होगी।
सीयूईटी के आधार पर डीयू बेस्ट आफ फोर देखेगा और उसी आधार पर मेरिट बनेगी।
बीकॉम, बीए प्रोग्राम, बीवोक सेक्शन में जनरल टेस्ट के माध्यम से एडमिशन ले सकते हैं।
सेक्शन तीन के कॉम्बिनेशन से छात्र पत्रकारिता में दाखिला ले सकते हैं।

फिजिकल एजुकेशन व संगीत की मेरिट में कॉम्बिनेशन 1 या 2 के अंक के अलावा परफॉर्मेंस के 50 फीसदी अंक जोड़कर मेरिट बनेगी।
यदि कोई छात्र 12वीं में हिंदी नहीं पढ़ा है तो वह डीयू में हिंदी आनर्स में एडमिशन के लिए योग्य तो है लेकिन उसे प्राथमिकता नहीं दी जाएगी।
यदि जनरल टेस्ट देते हैं तो आपको कई और विषयों में एडमिशन का मौका मिल सकता है।
साइंस के कोर्स की मेरिट में डीयू में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है।
सीयूईटी का कोर्स से प्राप्त कर सकते हैं।

हर विषय के लिए अलग आवेदन नहीं करना है। जिस विषय में आवेदन और विश्वविद्यालय चुनना चाहते हैं उसे चुन लीजिए।
किसी तरह की प्रयोगात्मक परीक्षा नहीं होगी।
इकोनॉमिक्स आनर्स के लिए मैथ्स का टेस्ट देना जरूरी है।
स्पोर्ट्स और ईसीए में 75 फीसदी ट्रायल और 25 फीसदी सीयूईटी के अंक जोड़कर मेरिट बनेगी
डीयू एडमिशन के लिए एकल प्लेटफार्म पर वेबसाइट के माध्यम जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
 

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

ये भी पढ़ें : 40 दिनों से पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर, मिस्ड कॉल से पता करें लेटेस्ट प्राइस

 

Tags:

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.