India News (इंडिया न्यूज), DU Law Admission 2023: लॉ करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर लेकर आया हैं, दिल्ली यूनिवर्सिटी ने लॉ एडमिशन 2023 के रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दिया है। ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार इसके आधिकारिक वेबसाइट law.uod.ac.in पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बीए एलएलबी और बीबीए एलएलबी कोर्स के लिए शुरू किया गया है।
DU Law Admission 2023: शैक्षिक योग्यता
डीयू लॉ एडमिशन 2023 में रजिस्ट्रेशन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरुरी है। बीए एलएलबी (ऑनर्स) और बीबीए एलएलबी (ऑनर्स) में पंजीकरण करने के लिए उम्मीदवार को यूआर/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी-एनसीएल की श्रेणी के लिए कुल 45% या अधिक अंक और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के लिए कुल 40 प्रतिशत या उससे ज्यादा अंक होना चहिए।
DU Law Admission 2023: आवेदन शुल्क
इसमें रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारों को सामान्य/ओबीसी-एनसीएल/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए 1500 रुपये का शुल्क जमा करना होगा। वहीं जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क 1 हजार रुपये तय किया गया है। यह आवेदन शुल्क उम्मीदवार ऑनलाइन मोड के जरिए भुगतान कर सकते हैं।
DU Law Admission 2023: ऐसे करें अप्लाई
- सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवारों को डीयू लॉ की आधिकारिक वेबसाइट law.uod.ac.in पर जाना होगा।
- फिर इसके बाद उम्मीदवार अपना पंजीकरण कर लें।
- इसके बाद फिर उम्मीदवार लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें।
- अब उम्मीदवार आवेदन पत्र भरकर जरूरी दस्तावेज अपलोड कर दें।
- उम्मीदवार अब आवेदन पत्र को सबमिट कर दें।
- फिर उम्मीदवार पेज को डाउनलोड कर लें।
- आगे की जरुरत को देखते हुए आवेदन पत्र की एक हार्ड कॉपी को निकाल कर अपने पास रख सकते हैं।
यह भी पढ़ें:-