India News (इंडिया न्यूज), How To Get Education Loan To Study Abroad: आज बहुत से युवा विदेश जा कर पढ़ाई कर रहे हैं। वहीं कुछ लोगों को यह सपना है कि वह दूसरे देश में जाकर पढ़ाई करें और अच्छे पैकेज में नौकरी पाएं।

उनमें से बहुत से ऐसे छात्र हैं जो लोन लेकर  विदेश पढ़ने जाते हैं। कई छात्र ऐसे हैं जिन्हे नहीं पता कि लोन लेने का प्रोसेस क्या है। तो परेशान होने की जरुरत नहीं है हम आपको बहुत आसान भाषा में समझाएं कि आप कैसे विदेश जाने के लिए लोन ले पाएंगे।

Education Loan के नियम

  • आपका भारतीय होना जरूरी है।
  • उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। अगर उम्र कम है तो आपकी जगह आपके माता पिता को लोन लेना होगा।
  • लोन लेने के लिए आपका एकेडमिक रिकॉर्ड अच्छा होना चाहिए।
  • आपका विदेश के जिस कॉलेज, यूनिवर्सिटी या संस्थान में सिलेक्शन हुआ है उसके दस्तावेज बैंक में जमा करने होंगे।
  • एजुकेशन लोन में आपके कोर्स का भी अहम रोल होता है। दरअसल बैंक ऐसे लोन को देते वक्त देखती है कि इस कोर्स को करने के बाद क्या आप लोन चुका पाएंगे यानि आपकी नौकरी अच्छे पैकेज के साथ लगने की संभावना है या नहीं।
  • यही कारण है कि लोग प्रोफेशनल और टेक्निकल कोर्स  चुनते हैं। इस पर जल्दी लोन मिल जाता है।
  • हर बैंक के अपने अलग नियम होते हैं। वह बैंक कब, कैसे और कितना लोन देगी। साथ ही कैसे वापस लेगी इसके बारे में अच्छे से जानकारी निकाल लें।
  • ध्यान रखें कि ओवरसीज़ स्टडी के लिए मिलने वाला एजुकेशन लोन और सामान्य एजुकेशन लोन दोनों अलग हैं। दोनों लोन के नियम अलग हैं।

जरूरी दस्तावेज

बैंक में बहुत से डॉक्यूमेंट्स जमा करने पड़ते हैं मुख्यत यह हैं;

  • एप्लीकेशन फॉर्म,
  • फोटोग्राफ (पासपोर्ट साइज),
  • रेजिडेंस प्रूफ,
  • फोटो आईडी,
  • पैन कार्ड,
  • आधार कार्ड,
  • एकेडमिक डॉक्यूमेंट्स,
  • एडमिशन प्रूफ,
  • बैंक स्टेटमेंट,
  • इनकम प्रूफ,
  • डीओबी सर्टिफिकेट,
  • लीगल डॉक्यूमेंट्स आदी।

आवेदन की प्रक्रिया

  • सबसे पहले बैंक का इंटरेस्ट रेट देखें।
  • कम ब्याज वाली डील करना बेहतर होगा।
  • जरुर देख लें बैंक किस कोर्स को मान्यता दे रहा है
  • कोशिश करें कम लोन लें, बाकि अरेंज कर लें।
  • बैंक जा कर फॉर्म फील करें।
  • मांगे जाने वाले डाक्यूमेंट्स को अटैच कर दें।
  • उसके बाद एप्लीकेशन सबमिट कर दें।
  • अगर आप योग्य होंगे तो लोन मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें:-