नवोदय विद्यालय (NVS) में दाखिला के लिए परीक्षा प्रवेश पत्र जारी

इंडिया न्यूज ।

बच्चों के परिजनों का इंतजार अब खत्म हो गया है । जो परिजन अपने बच्चों को नवोदय विद्यालय में पढ़ाना चाहते थे और जिन्होंने सितंबर 2021 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन फार्म भरें थे । उनके लिए खुशखबरी है । जानकारी के लिए बता दें कि नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने 26 अप्रैल को कक्षा छठी में प्रवेश (661 seats) के लिए परीक्षा प्रवेश पत्र वेबसाइट पर डाल दिए है । परीक्षा के आधार पर ही देशभर की नवोदय स्कूल की संस्थानों मे दाखिला किया जाएगा । जो दाखिला के लिए परीक्षा देना चाहता है वह अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकता है । नवोदय विद्यालय 30 अप्रैल को परीक्षा आयोजित करवाने जा रहा है । बिना प्रवेश पत्र प्रवेश वर्जित रहेगा ।

ये था श्रेणीनुसार उम्मीदवार आवेदन शुल्क

सामान्य,ओबीसी उम्मीदवार: 0/-
एससी, एसटी उम्मीदवार: 0/-

यह थी आवेदन संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ: सितंबर 2021
पंजीकरण की अंतिम तिथि: 15 दिसंबर 2021
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 15 दिसंबर 2021
परीक्षा तिथि: 30 अप्रैल 2021
एडमिट कार्ड : 26 अप्रैल 2021

शुल्क भुगतान का प्रकार

किसी भी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं, केवल आॅनलाइन आवेदन पत्र भरें।

यह थी संबंधित उम्मीदवार की आयु सीमा

जन्म: 01/05/2009 से 30/04/2013
आयु में छूट के लिए अधिसूचना पढ़ें।

उम्मीदवार की दाखिला संबंधित पात्रता विवरण

उम्मीदवारों ने 15 सितंबर 2021 से पहले पांचवी कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की है।
उम्मीदवार उस जिले का निवासी होना चाहिए जहां नवोदय स्कूल खुला है।

सीटों का संपूर्ण विवरण

कुल सीट: 661 सीटें
राज्य का नाम कुल सीट राज्य का नाम कुल सीट
उत्तर प्रदेश 76 राजस्थान 35
उत्तराखंड 13 मध्य प्रदेश 54
झारखंड 26 हरियाणा 21
बिहार 39 केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली 9
आंध्र प्रदेश 15 असम 28
अरुणाचल प्रदेश 18 अंडमान निकोबार 3
चंडीगढ़ 1 छत्तीसगढ़ 28
दादर नगर हवेली और दमन दुई 3 गोवा 2
गुजरात 34 हिमाचल प्रदेश 12

लद्दाख 2 जम्मू कश्मीर 21
केरल 14 कर्नाटक 31
महाराष्ट्र 34 लक्षद्वीप 1
मेघालय 12 मणिपुर 11
नागालैंड 11 मिजोरम 8
पंजाब 23 ओडिशा 31
सिक्किम 4 पुडुचेरी 4
तेलंगाना 9 त्रिपुरा 8
पश्चिम बंगाल 20 कुल सीट 661

नवोदय विद्यालय (NVS) में दाखिला के लिए परीक्षा प्रवेश पत्र जारी

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़े : Ramnavami Hanuman Jayanti Violence सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की पूर्व सीजेआई से जांच की मांग

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube