इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
Exam In Chandigarh राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कालेज, देहरादून के जुलाई 2022 टर्म के दाखिले हेतु लिखित परीक्षा लाला लाजपत राय भवन, सेक्टर 15, चंडीगढ़ में 18 दिसंबर को होगी। यह जानकारी डायरेक्टोरेट रक्षा सेवाएं कल्याण, पंजाब के प्रवक्ता ने दी। आरआईएमसी के दाखिले के लिए लड़के और लड़कियां आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार के जन्म तारीख 2 जुलाई, 2009 से 1 जनवरी, 2011 के बीच हो। उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल में 7वीं कक्षा में पढ़ते हो या 7वीं पास हो। चुने हुए उम्मीदवार को 8वीं कक्षा में दाखिला दिया जाएगा। परीक्षा के लिखित हिस्से में अंग्रेजी, हिसाब और साधारण ज्ञान के तीन पेपर होंगे। जो लिखित परीक्षा में पास होंगे, उनकी मौखिक परीक्षा संबंधी जल्द ही सूचित किया जाएगा। प्रोस्पेक्ट-कम-ऐपलीकेशन फार्म और पुराने प्रशनों पेपरों का पुस्तिका आरआईएमसी वेबसाइट www.rimc.gov.in. पर जनरल उम्मीदवार के लिए 600/-और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार के लिए 555/- रुपए की आॅनलाइन अदायगी करके प्राप्त किया जा सकता है। पेमेंट प्राप्त होने के उपरांत प्रोस्पेक्ट-कम-ऐपलीकेशन फार्म और पुराने प्रशन पेपरों का पुस्तिका स्पीड पोस्ट के द्वारा भेजी जायेगी।
आवेदन दो परतों में हो जिसके साथ तीन पास पोर्ट साइज फोटो, जिस संस्था में पढ़ता हो, के द्वारा मंजूरशुदा, जन्म सर्टिफिकेट, राज्य का रिहायशी सर्टिफिकेट, अनसूचित/अनसूचित जनजातियों के उम्मीदवारों की तरफ से जाति सर्टिफिकेट, जहां बच्चा पढ़ाई कर रहा हो द्वारा जारी सर्टिफिकेट जिसमें बच्चे के जन्म की तारीख और कक्षा लिखी हो और आधार कार्ड की कापी के साथ संलग्न होने जरूरी हैं। मुकम्मल आवेदन (दो परतों में) समेत प्रमाण-पत्र, डायरेक्टोरेट रक्षा सेवाएं कल्याण, पंजाब सैनिक भवन सैक्टर 21 डी, चंडीगढ़ में 15 नवबंर तक पहुंच जाने चाहिएं।
Also Read : kisan Andolan kisan Andolan टिकैत का केंद्र को अल्टीमेटम
Also Read : kisan Andolan … तो अबकी बार प्रधानमंत्री के घर के बाहर दिवाली मनाएंगे : गुरनाम सिंह
Allu Arjun House Attack: 'पुष्पा 2' एक्टर अल्लू अर्जुन के हैदराबाद स्थित घर पर रविवार…
India News (इंडिया न्यूज), Kota Mahotsav 2024: कोटा में सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लेकर रंगारंग और…
फॉक्स न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, हॉलिडे ड्रोन शो को संघीय विमानन प्रशासन (FAA)…
India News (इंडिया न्यूज),UP Road Accident: प्रदेशभर में सड़क हादसों का ग्राफ तेजी से बढ़…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राजनीतिक माहौल…
SA vs PAK 3rd ODI सीरीज में सैम अयूब बने दूसरे प्लेयर ऑफ द सीरीज,…