India News (इंडिया न्यूज़), GATE 2024: पूरे देश में इंजीनियरिंग और तकनीकी उच्च शिक्षण संस्थानों में संचालित होने वाले विभिन्न पीजी और पीएचडी कोर्सेस में दाखिले के लिए पूरी तैयारी में जूटी है। जिसको लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। इन कोर्सों में एडमिशन के लिए हर आयोजित की जाने वाली परीक्षा अभियांत्रिकी स्नातक अभिक्षमता परीक्षा (गेट) 2024 का आयोजन इस बार भारतीय विज्ञान संस्थान (आइआइएससी) बेंगलूरू द्वारा किया जाने वाला है। संस्थान ने इस परीक्षा के लिए पोर्टल, gate2024.iisc.ac.in को 5 अगस्त 2023 को लांच कर दिया गया है और यह पोर्टल 8 अगस्त से ऑपरेशनल किया जाएगा।

24 अगस्त को ओपेन होगी रजिस्ट्रेशन विंडो

बता दें कि, आइआइएससी बेंगलूरू द्वारा लांच नए गेट 2024 पोर्टल पर जारी अपडेट के अनुसार, अगले साल आयोजित की जाने वाली परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो इसी माह के दौरान 24 अगस्त को ओपेन कर दी जाएगी। उम्मीदवारों को इस पोर्टल पर पहले अपना पंजीकरण और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करना होगा जिसके बाद फिर अप्लीकेशन को सबमिट कर सकेंगे। साथ ही निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से किया जाएगा।

डाटा साइंस एवं आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के नये पेपर को जोड़ा गया

गेट परीक्षा के लिए एक नए पेपर को जोड़ने की घोषणा आइआइएससी बेंगलूरू ने आधिकारिक तौर पर नए पोर्टल के माध्यम से किया है। गेट 2024 को लेकर संस्थान ने डाटा साइंस एवं आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का एक नये पेपर जोड़ा है। गेट 2024 का आयोजन 30 पेपरों के लिए किया जाएगा। जिसमें यह विषय शामिल है-

एयरोस्पेस इंजीनियरिंग एई इंस्ट्रुमेंटेशन इंजीनियरिंग, कृषि इंजीनियरिंग, गणित, वास्तुकला और योजना, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, बायोमेडिकल इंजीनियरिंग, खनन इंजीनियरिंग, जैव प्रौद्योगिकी, धातुकर्म इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, नौसेना वास्तुकला और समुद्री इंजीनियरिंग, केमिकल इंजीनियरिंग, पेट्रोलियम इंजीनियरिंग, कंप्यूटर विज्ञान और सूचना प्रौद्योगिकी, भौतिकी, रसायन विज्ञान, उत्पादन और औद्योगिक इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग, सांख्यिकी, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, कपड़ा इंजीनियरिंग और फाइबर विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान और इंजीनियरिंग, इंजीनियरिंग विज्ञान, पारिस्थितिकी और विकास, मानविकी और सामाजिक विज्ञान, जियोमैटिक्स इंजीनियरिंग, जीवन विज्ञान, भूविज्ञान और भूभौतिकी।

ये भी पढ़े- जानिए कॉलेज और यूनिवर्सिटी को कौन देता है मान्यता?