इंडिया न्यूज,स्कॉलरशिप न्यूज,(GEV Memorial Merit Scholarship 2022) : स्नातक व स्रातकोत्तर स्तर पर कानून की पढ़ाई करने वाले मेधावी छात्रों को जीईवी मेमोरियल मेरिट स्कॉलरशिप 2022-23 के तहत आर्थिक सहायता प्रदान करेगी । ऐसे उम्मीदवारों को प्रतिवर्ष 50 हजार से 200000 रुपये तक की आर्थिक सहायता दी जाएगी । स्कॉलरशिप के लिए आनलाइन आवेदन शुरु हो चुके हैं जिसकी अंतिम तिथि 31 जुलाई निश्चित की गई हैं । वहीं स्कॉलरशिप का उद्देश्य मेधावी कानून के छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करना और उन्हें प्रमुख भारतीय संस्थानों में गुणवत्तापूर्ण कानूनी शिक्षा प्रदान करने में मदद करना है।
जीईवी मेमोरियल मेरिट स्कॉलरशिप के लिए निर्धारित मानदंड
स्कॉलरशिप केवल भारतीय नागरिकों के लिए खुली है। छात्रों के द्वारा भारत के किसी मान्यता प्राप्त लॉ इंस्टीट्यूट में एलएलबी / एलएलएम डिग्री कोर्स के किसी भी वर्ष में पहले से ही दाखिला लिया गया होना चाहिए या सीलेट, एलसेट-इंडिया, एआईलेट, या किसी अन्य लॉ एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन किया होना चाहिए। छात्रों को दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा में न्यूनतम 60% स्कोर करना आवश्यक है उनकी सभी स्रोतों से वार्षिक पारिवारिक आय रू 10,00,000 (10 लाख) से अधिक नहीं होनी चाहिए। साथ ही, उन्हें जीईवी मेरिट स्कॉलर्स के अगले बैच की सहायता और पोषण के लिए स्कॉलरशिप फंड के वार्षिक मेंटरशिप कार्यक्रमों के लिए साइन-अप करने के लिए तैयार होना चाहिए।
जीईवी मेमोरियल मेरिट स्कॉलरशिप के दौरान इनाम/लाभ
जीईवी मेमोरियल मेरिट स्कॉलरशिप के तहत योग्य उम्मीदवारों को 50,000 से 2,00,000 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे ।
आवेदन के लिए अंतिम तिथि
जीईवी मेमोरियल मेरिट स्कॉलरशिप के लिए उम्मीदवार आनलाइन आवेदन कर सकते हैं । आवेदन करने की अंतिम तिथि 31-07-2022 स्वीकार की गई हैं ।
स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कैसे करें
जीईवी मेमोरियल मेरिट स्कॉलरशिप के लिए उम्मीदवार केवल आॅनलाइन आवेदन करें । आफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे ।
आवेदन लिंक : डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू.बी4एस.आईएन/एएसजे/जीएमएम4
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : ओडिशा में 70 से 200 मिमी. बारिश होने के आसार, आगामी 3 दिनों के लिए अलर्ट जारी
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube