एजुकेशन

GMRC Vacancy: मेट्रो में निकली 400 से अधिक पद पर भर्ती, इस डेट से पहले करें आवेदन

India News (इंडिया न्यूज) GMRC Recruitment 2023, दिल्ली: यदि आप भी एक अच्छी नौकरी की तलाश कर रहें हैं तो आपकी तलाश यहां समाप्त हो सकती है। बता दें कि गुजरात मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (जेएमआरसी) ने बंपर पद पर भर्ती निकाली है। इनके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। योग्य उम्मीदवार वेबसाइट gujaratmetrorail.com.के माध्यम ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। गुजरात मेट्रो भर्ती में आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 जून 2023 है। इस भर्ती के माध्यम से नॉन-एग्जीक्यूटिव पद भरे जाएंगे। जॉब की लोकेशन अहमदाबाद है। अभी ये पद कांट्रैक्ट बेसिस पर 5 साल के लिए हैं।

आवेदन के लिए योग्यता

किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से पदानुसार मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/इंजीनियरिंग, कंप्यूटर इंजीनियरिंग या इलेक्ट्रॉनिक्स/ इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार में डिप्लोमा होना चाहिए। योग्यता से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए आप नोटिस चेक कर सकते हैं।

भर्ती विवरण

स्टेशन कंट्रोलर/ट्रेन ऑपरेटर – 150 पद
कस्टमर रिलेशन असिस्टेंट (सीआरए) – 46 पद
जूनियर इंजीनियर – 31 पद
जूनियर इंजीनियर – इलेक्ट्रॉनिक्स – 28 पद
जूनियर इंजीनियर – मैकेनिकल – 12 पद
जूनियर इंजीनियर – सिविल – 06 पद
मेंटेनर – फिटर – 58 पद
मेंटेनर – इलेक्ट्रिकल – 60 पद
मेंटेनर – इलेक्ट्रॉनिक्स – 33 पद

आयु सीमा

इस भर्ती के लिए आयु सीमा की बात करें तो 18 से 28 वर्ष आयु सीमा तय की गई है। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, एसईबीसी / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों, महिला उम्मीदवारों, पूर्व सैनिकों को सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क

इन पद पर अप्लाई करने के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 600 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं एसईबीसी, ओबीसी उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 300 रुपये देने होंगे। जबकि एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपये है।

ऐसे होगा सेलेक्शन

मेट्रो भर्ती में उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और गुजरात लैंग्वेज टेस्ट के माध्यम से होगा। परीक्षा की तिथि अभी जारी नहीं हुई है पर ऐसी संभावना है कि एग्जाम जुलाई महीने में लिया जाएगा।

Also read: पुताई मजदूर की बेटी ने 12वीं में 94 प्रतिशत अंक हासिल कर लिखी सफलता की नई कहानी

Mohini

Share
Published by
Mohini

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

45 minutes ago