सितंबर से आधी हो जाएगी GRE परीक्षा की अवधि, 10 दिनों के भीतर मिलेंगे रिजल्ट

India News(इंडिया न्यूज), GRE test: ‘ग्रेजुएट रिकॉर्ड एग्जामिनेशन’ (जीआरई) सामान्य परीक्षा देने में सितंबर से दो घंटे से भी कम समय लगेगा, जो अभी की तुलना में लगभग आधी अवधि की होगी। ‘एजुकेशन टेस्टिंग सर्विस’ (ईटीएस) ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की।

ईटीएस ने कहा कि परीक्षा में किये गये बड़े बदलावों में–विश्लेषणात्मक लेखन खंड में ‘तर्क का विश्लेषण करें’ को हटाना और ‘क्वांटिटेटिव एंड वर्बल रिजनिंग’ खंड में प्रश्नों की संख्या घटाना शामिल है।

ईटीएस अंग्रेजी भाषा की परीक्षा ‘टोफेल’ और ‘जीआरई’ का संचालन करती है।

पहले परीक्षा की अवधि तीन घंटे 45 मिनट हुआ करती थी, जबकि सितंबर से यह एक घंटे 58 मिनट की हो जाएगी। परीक्षा में शामिल होने वालों को 10 दिनों के अंदर आधिकारिक अंक प्राप्त हो जाएंगे, जबकि पहले यह अवधि 15 दिनों की थी।

एजुकेशन टेस्टिंग सर्विस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित सेवक ने कहा, ‘‘आज हम जिन बदलावों की घोषणा कर रहे हैं वे इसे रेखांकित करते हैं कि हम अपने ग्राहकों का कितना ध्यान रखते हैं। हम उत्पाद नवाचार पेश करते रहने के साथ दो चीजों को संतुलित रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं–परीक्षा लेने वालों के अनुभव को बेहतर करते हुए गुणवत्ता और वैधता कायम रखना।’’

‘बिजनेस’ और कानून सहित स्नातक एवं विशेषज्ञता वाले पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए जो परीक्षाएं ली जाती हैं, उनमें जीआरई सामान्य परीक्षा सर्वाधिक व्यापक है।

इस परीक्षा के तहत तर्क शक्ति और विश्लेषणात्मक लेखन कौशल का आकलन किया जाता है जो ज्यादातर स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रमों में सफलता के लिए आवश्यक है।

जीआरई के अंक समग्र दाखिला प्रक्रिया का अनिवार्य हिस्सा हैं क्योंकि आवेदन में उनकी विशिष्ट भूमिका होती है। यह शोध आधारित, निष्पक्ष और ज्ञानात्मक कौशल वाली एकमात्र परीक्षा है।

22 सितंबर से रजिस्ट्रेशन होंगे प्रारंभ

उल्लेखनीय है कि 22 सितंबर 2023 से शुरू हो रही संक्षिप्त अवधि की परीक्षा के लिए पंजीकरण आरंभ हो गया है।

जीआरई परीक्षा में अभ्यर्थियों के शामिल होने के मामले में अमेरिका के बाद भारत दूसरे स्थान पर है। 2021-22 के दौरान अमेरिका में 1.24 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए, जबकि भारत में यह संख्या 1.14 लाख थी।

भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) बेंगलूर के नामांकन एवं वित्तीय सहायता विभाग के अध्यक्ष कुणाल दासगुप्ता के अनुसार, मौजूदा समय की जरूरत को ध्यान में रखते हुए इसकी अवधि घटाई गई है।

Suman Saurabh

सुमन सौरभ (Suman Saurabh) 26 वर्ष के हैं। वह इंडिया न्यूज डिजिटल में बतौर कंटेट राइटर (न्यूज) पर अपनी सेवा दे रहे हैं। उनसे suman.saurabh@itvnetwork.com पर संपर्क किया जा सकता है। इन्होंने अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत साल 2020 से की है। अपने करियर में वे राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, राजनीति, फीचर और खेल डेस्क पर काम कर चुके हैं। इसके साथ ही उत्तरप्रदेश(2022) और बिहार(2020) में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान इन्होनें फील्ड पर रिपोर्टिंग भी की। सुमन मूल रूप से बिहार के लखीसराय जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने पटना विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन व दिल्ली से पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है।

Recent Posts

सड़ने लगी है किडनी, कोने-कोने में जम गया है मैल? अनहोनी होने पहले हो जाएं सावधान, वरना होगा ऐसा हाल!

Kidney Problem Symptoms: किडनी हमारे शरीर का फिल्टर है। अगर हमारी किडनियां काम करना बंद…

14 minutes ago

क्या आने वाले समय राष्ट्रपति बनेंगे एलन मस्क? इस सवाल का ट्रंप ने दिया ऐसा जवाब, हिल गए बाकी देश

ट्रंप आलोचना का जवाब दे रहे थे, खासकर डेमोक्रेटिक कैंप से, जिसमें टेक अरबपति और…

34 minutes ago

दक्षिण अमेरिकी देश में हुआ जयपुर जैसा अग्निकांड, हादसे में 30 से ज़्यादा लोगों की हुई मौत, जाने कैसे हुई दुर्घटना

अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…

1 hour ago

यमुना नदी पर नया पुल तैयार, महीने भर बाद ट्रेनों को मिलेगी रफ्तार, 1866 में हुआ था पुराने पुल का निर्माण

India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…

3 hours ago