India News (न्यूज इंडिया), School Holiday: इस साल जन्माष्टमी के तारीख को लेकर बहुत ज्यादा कन्फ्यूजन हो रहा है। किसी राज्य में 6 सितंबर तो किसी में 7 सितंबर को यह त्योहार मनाया जा रहा है। ये असमंजस अभी भी जारी है। इस कारण स्कूल की छुट्टियां को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल पैदा हो रहे हैं।
अब हरियाणा में जन्माष्टमी की छुट्टी का दिन बदल दिया गया है। इससे पहले 6 सितंबर दिन बुधवार को जन्माष्टमी की छुट्टी तय की गई थी। जिसे अब कैंसिल कर दिया गया है। वहीं इसमें बदलाव करते हुए कल यानी 7 सितंबर 2023 दिन गुरुवार को जन्माष्टमी मनाने की घोषणा की गई है
इसकी जानकारी हरियाणा सरकार के पब्लिक रिलेशन डिपार्टमेंट ने X पर (जो पहले ट्विटर था) पर दी है। नोटिस में छुट्टी के दिन को बदलने के बारे में बताया गया है।
यह भी पढ़ें:-
- हरियाणा ने बदला जन्माष्टमी की छुट्टी की तारीख, जानें कब है छुट्टी
- 12वीं के बाद करें ये कोर्स, अच्छी नौकरी करेगी इंतजार