इंडिया न्यूज,हरियाणा न्यूज( HBSE gave more chance 2022): एचबीएसई ने 10वीं व 12वीं कक्षा के रेगुलर व हरियाणा ओपन स्कूल के विद्यार्थियों का रिजल्ट घोषित कर दिया हैं। अगर कोई विद्यार्थी जो बोर्ड द्वारा जारी किये गए रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं,जिनको लगता हैं कि उनके अंक अधिक आ सकते थे या कुछ विद्यार्थी फेल हो गए हों तो उनकी इस समस्या को दूर करने के लिए लिए हरियाणा बोर्ड आफ स्कूल एजुकेशन (एचबीएसई) ने एक बार फिर रि-चेकिंग व रिवेल्यूशन करने का मौका दिया हैं जिससे आपके अंक बढ़ने में सहायता भी मिलेगी ।
इसके लिए उम्मीदवार को रेगुलर व ओपन स्कूल के नियमानुसार आनलाइन आवेदन करना होगा । आपको बता दें कि कक्षा 10वीं के लिए 18 जून 2022 से 7 जुलाई,12वीं के लिए 16 जून 2022 से 5 जुलाई व हरियाणा ओपन स्कूल के विद्यार्थी 11 जुलाई 2022 तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं । वहीं आवेदन शुल्क में सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को 1000 रुपये व बीपीएल उम्मीदवारों को 800 रुपये का भुगतान करना होगा । रि-चेकिंग के लिए 250 रुपये निश्चित किया गया हैं । परीक्षा शुल्क का भुगतान आनलाइन माध्यम से करना होगा ।
संगठन का नाम हरियाणा बोर्ड आफ स्कूल एजुकेशन (एचबीएसई)
रि-चेकिंग व रिवेल्यूएशन फॉर्म कक्षा 10 वीं या कक्षा 12 वीं
आधिकारिक वेबसाइट पर संपर्क करें ।
सभी उम्मीदवार (प्रति उत्तर-पुस्तिका/विषय): 1000/-रुपये
बीपीएल उम्मीदवार (प्रति उत्तर-पुस्तिका/विषय) : 800/-रुपये
रि-चेकिंग शुल्क
रु. 250/- प्रति उत्तर पुस्तिका।
परीक्षा शुल्क का भुगतान-आनलाइन माध्यम द्वारा
कक्षा 10 के लिए
आवेदन प्रारंभ: 18 जून 2022
पंजीकरण की अंतिम तिथि: 07 जुलाई 2022
कक्षा 12वीं के लिए
आवेदन प्रारंभ : 16 जून 2022
पंजीकरण की अंतिम तिथि : 05 जुलाई 2022
10वीं या 12वीं (एचओएस) के लिए
पंजीकरण की अंतिम तिथि : 11 जुलाई 2022
रिवेल्यूएशन के लिए आवेदन निर्धारित परिणाम की घोषणा के साथ आॅनलाइन आवेदन किया जा सकता है। रिवेल्यूएशन के लिए आवेदन के बाद 20 दिनों की अवधि के भीतर किसी भी अन्य स्रोत के माध्यम से प्राप्त किसी भी शुल्क पर विचार / विचार नहीं किया जाएगा।
अभ्यर्थियों की उत्तरपुस्तिकाओं के रिवेल्यूएशन के उपरांत अंतिम परिणाम की सूचना बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।
किसी भी विषय में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले माध्यमिक / वरिष्ठ माध्यमिक (अकादमिक / मुक्त) डी.एड के छात्र भी अब उत्तर पुस्तिकाओं के रिवेल्यूएशन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
उत्तरपुस्तिकाओं के रिवेल्यूएशन के बाद यदि किसी विषय में 15% अंक या उससे अधिक की वृद्धि होती है तो ऐसी स्थिति में रु. 600/- रुपये में से वापस किया जाएगा। 31-10-2019 की बोर्ड बैठक के खंड 6 के अनुसार 800/- में से 1000/- और 480/-।
किसी भी दशा में अभ्यर्थी/उसके माता-पिता/अभिभावक को अंकित उत्तर-पुस्तिका नहीं दिखाई जायेगी।
रिवेल्यूएशन के संबंध में किसी भी प्रकार की कानूनी कार्यवाही भिवानी स्थित न्यायालय के माध्यम से ही की जा सकती है।
पुन: जांच के लिए आवेदन और शुल्क परिणाम घोषित होने के 20 दिनों के भीतर केवल आॅनलाइन माध्यम से भेजा जा सकता है। किसी अन्य स्रोत/माध्यम से आवेदन करने पर कोई विचार नहीं।
दोबारा जांच शुल्क रु. 250/- प्रति उत्तर-पुस्तिका
बिना शुल्क के प्राप्त अपूर्ण प्रपत्र/प्रपत्र को सीधे निरस्त कर दिया जायेगा तथा इस मामले में छात्र का कोई भी दावा मान्य नहीं होगा तथा कोई शुल्क वापस नहीं किया जायेगा।
उम्मीदवार द्वारा एक या एक से अधिक विषयों के लिए केवल एक ही फॉर्म भरा जाना चाहिए। जमा किया गया शुल्क अप्रतिदेय है।
पुन: जाँच में, घटे/घटे हुए अंकों को वैसा ही माना जाएगा, जैसा कि पूर्व में प्राप्त अंक नहीं हैं।
छात्रों की उत्तरपुस्तिका की पुन: जांच के परिणाम की सूचना बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।
SA vs PAK 3rd ODI सीरीज में सैम अयूब बने दूसरे प्लेयर ऑफ द सीरीज,…
Seema Haider Pregnant: पाकिस्तान से चार बच्चों के साथ भागकर नोएडा में अपने प्रेमी सचिन…
मिंग राजवंश के जियाजिंग सम्राट के शासनकाल के दौरान आए इस प्राकृतिक आपदा को जियाजिंग…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हाल ही में…
India News (इंडिया न्यूज), Cyber Fraud: आज के डिजिटल युग में साइबर अपराध सबसे बड़ी…
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur Crime News: जयपुर के हत्थे एक लुटेरी दुल्हन लगी है।…