India News (इंडिया न्यूज़), HP TET June 2023 Result: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की तरफ से सात विषयों की अध्यापक पात्रता परीक्षा (TET) 18 जून से 2 जुलाई 2023 तक संपन्न हुई थी। जिसके बाद उम्मीदारों को इसके प्रोविजनल आंसर की को लेकर इंतजार था और साथ ही एचपी टीईटी जून 2023 के रिजल्ट को लेकर भी बेसब्री से इंतजार है। जिसको लेकर बताया जा रहा है कि,जल्द ही एचपी बोर्ड की तरफ से रिजल्ट की घोषणा हो सकती है। रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी इसे ऑनलाइन माध्यम से हिमाचल प्रदेश बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर जाकर देख सकेंगे।

ऐसे देख सकेंगे रिजल्ट

  • एचपी टीईटी जून सेशन का रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए TET (JUNE 2023) के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • फिर उम्मीदवारों को रिजल्ट चेक करने के लिए मांगी गयी डिटेल जैसे- एप्लीकेशन नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपका परिणाम स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही इसे डाउनलोड कर सकेंगे।

इन विषयों के लिए की गयी थी परीक्षा

बता दें कि हिमाचल प्रदेश बोर्ड की ओर से एचपी टीईटी जून 2023 परीक्षा कुल टीजीटी (एलटी), टीजीटी शास्त्री, टीजीटी उर्दू, टीजीटी पंजाबी, टीजीटी नॉन मेडिकल, टीजीटी मेडिकल और टीजीटी आर्ट्स के लिए परीक्षा हुई थी।

ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी होगा आंसर की

परिणाम जारी होने के साथ ही उम्मीदवारों के लिए फाइनल आंसर की भी जारी होगी। फाइनल आंसर की को ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन माध्यम से पीडीएफ फॉर्मेट में जारी होगा। अभ्यर्थीयों को ध्यान रखना होगा कि, फाइनल आंसर की अंतिम एवं सर्वमान्य रहेगी।

यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा ने दिया झटका, हजारों एडमिशन कैंसिल