India News (इंडिया न्यूज) HPBOSE 10th Result Declared, दिल्ली: यदि आपने हिमाचल बोर्ड की 10वीं की परीक्षा दी थी और आप अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे है तो ये खबर आपके लिए है। बता दें हिमाचल बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की ओर से 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। हालांकि 12वीं के नतीजे पहले ही जारी हो चुके है। स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते है। स्टूडेंट्स इन स्टेप के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते है।

हिमाचल प्रदेश बोर्ड की ओर से जारी किए गए दसवीं के परीक्षा परिणामों के अनुसार छात्र-छात्राओं का प्रतिशत 89.7 रहा जबकि 2022 में यह प्रतिशत 87.5 था। हिमाचल बोर्ड दसवीं की परीक्षा में मानवी ने टॉप किया है। मानवी ने 99.14 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं, वही दूसरे स्थान पर 693 अंकों के साथ दीक्षा कटयाल रहे हैं, जबकि तीसरे स्थान पर अक्षिता शर्मा ने 692 अंक हासिल किए हैं। बात करें टॉप 10 लिस्ट की तो इसमें 8 लड़कियां शामिल हुई है वहीं सिर्फ 2 लड़कों को टॉप 10 में स्थान मिला है।

हिमाचल बोर्ड 10वीं में टॉप 5 जिले

हमीरपुर – 96.35 %
कांगड़ा – 94.36 %
मंडी – 93.11 %
बिलासपुर – 92.77 %
उना – 90.08 %

इन स्टेप से चेक करें रिजल्ट

रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद 10वीं बोर्ड रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें। अपना रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट कर दें। इतना करते ही रिजल्ट आपको स्क्रीन पर दिख जाएगा। इसे चेक करें,डाउनलोड करें और एक प्रिंट निकालकर रख लें।

Also read: राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट जारी, बेटियां फिर रही अव्वल