होम / Hpsc Updats? एग्जाम डेटशीट जारी

Hpsc Updats? एग्जाम डेटशीट जारी

India News Editor • LAST UPDATED : March 24, 2022, 5:05 pm IST

एचपीएससी ने जारी की सिविल जज मेंस एग्जाम डेटशीट,जानिये

इंडिया न्यूज़।

Hpsc Updats: एचसीएस सिविल जज मेंस  परीक्षा का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए राहत की खबर है कि हरियाणा लोक सेवा आयोग (haryana public service commission) ने सिविल जज मेंस एग्जाम डेट घोषित कर दी है। आयोग ने सिविल जज, जूनियर डिवीजन परीक्षा की तारीखों की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट @hpsc.gov.in  पर रिलीज की है।

यह परीक्षा 22 अप्रैल 2022 से शुरू होगी और 24 अप्रैल, 2022 तक चलेगी। ऐसे में जो भी उम्मीदवार हरियाणा सिविल सर्विस ज्यूडीशियरी ब्रांच की प्रीलिम्स परीक्षा में सफलता पाई है, वे अब मुख्य परीक्षा तिथि के संबंध में पोर्टल पर जाकर इससे संबधित जुड़ी नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

ऐसे चेक करें परीक्षा कि तारीख

एचपीएससी एचसीएस सिविल जज मेंस शेड्यूल चेक करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को एचपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट यानी hpsc.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज/घोषणा सेक्शन पर जाएं। अब होम पेज पर एचसीएस (जेडी, ब्रांच) मेंस परीक्षा 2021 के पदों के लिए अधिसूचना लिंक घोषणाओं पर क्लिक करें। इसके बाद आपको एचपीएससी एचसीएस सिविल जज मेन्स शेड्यूल 2022 की पीडीएफ एक नई विंडो में मिलेगी। अब एचपीएससी एचसीएस सिविल जज मेन्स शेड्यूल 2022 डाउनलोड करें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सहेजें।

आयोग ने जारी की सूचना

आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन में भी कहा गया है कि, वे सभी उम्मीदवार, जिन्होंने विज्ञापन संख्या 01/2021 के तहत एचसीएस (न्यायिक शाखा) की मुख्य परीक्षा के लिए सफलतापूर्वक योग्यता प्राप्त की है, वे एचपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर उपलब्ध एचपीएससी एचसीएस सिविल जज मेन्स शेड्यूल 2022 डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं उम्मीदवार ध्यान दें कि इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि पोर्टल पर विजिट करते रहें।

Read More: Rbi Job Updats ! बैंकिंग सेक्टर में 303 पदों पर निकली भर्ती

Read More: Goverment Job Updats: सरकारी नौकरी अपडेट

Connect With Us : Twitter Facebook

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.