India News (इंडिया न्यूज़) IAS/ IPS Village in Uttar Pradesh: यूपीएससी की परीक्षा को दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है। देशभर के लाखों छात्र हर साल इस परीक्षा को देते है पर महज 1000 या 1200 छात्रों का ही इसमें सेलेक्शन होता है, जिनमें से कुछ आईएएस बनते हैं, कुछ आईपीएस कुछ आईएफएस और कुछ आईआरएस पर आज हम आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताएंगे, जिसे यूपीएससी की फैक्ट्री कहा जाता है। दरअसल, इस गांव से इतने आईएएस-आईपीएस और पीसीएस अधिकारी निकले हैं कि लोग जानकर दंग रह जायेंगे।
दरअसल, यह गाँव उत्तर प्रदेश के जौनपुर में स्थित है और इस गाँव का नाम माधोपट्टी है। है। जौनपुर शहर से इस गाँव की दूरी करीब 7 किलोमीटर है। ख़बरों के अनुसार, इस गांव से अब तक 40 से भी अधिक आईएएस-आईपीएस और पीसीएस अधिकारी बन चुके हैं, जिनमें से बहुत से लोग तो अभी भी बड़े-बड़े पदों पर तैनात हैं। जो न सिर्फ अपने गांव में बल्कि अपने जिले का भी नाम भी रोशन करने में लगे हुए है।
Ind Vs Ban Test Match 2024: कौन हैं हसन महमूद? जिसने रोहित, गिल और विराट को किया आउट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गांव की आबादी लगभग 4 हजार है और गाँव में करीब 75 घर हैं। दिलचस्प बात ये है कि, न सिर्फ इस गांव के बेटे अधिकारी बनते है बल्कि बेटियां और बहुएं भी अफसर बनी हैं। कहते हैं कि यहां के छात्र कॉलेज में जाते ही यूपीएससी की तैयारी में लग जाते हैं। वो आगे चलकर अपना और अपने परिवारवालों का नाम भी रोशन करते है।
देश की आजादी के तुरंत बाद ही इस गांव के लड़कों में यूपीएससी के प्रति अचानक से क्रेज बढ़ गया था। साल 1952 में इंदु प्रकाश सिंह आईएफएस अधिकारी बने थे, जबकि 1955 में विनय कुमार सिंह आईएएस बने थे, जो बाद में बिहार राज्य के मुख्य सचिव भी बने थे। इस गांव के 4 ऐसे भाई-बहन भी हैं, जो यूपीएससी परीक्षा में सफल हुए हैं और कोई आईएएस बना है तो कोई आईपीएस बनने में सफल हुआ। इस गांव से निकले कई आईएएस अधिकारी पीएम और सीएम कार्यालयों में भी काम कर रहे है। यहीं नहीं, बल्कि इस गांव के कई युवा इसरो, भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र और वर्ल्ड बैंक में भी कार्यरत हैं।
Ravichandran Ashwin ने चेन्नई में जड़ा धमाकेदार शतक, बांग्लादेशी गेंदबाजों के छुड़ाए छक्के
India News (इंडिया न्यूज),Weather Update: राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड का लोगों को अभी…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: उत्तरी दिल्ली के तिमारपुर थाना इलाके में 1 आश्रम के 89…
Today Rashifal of 22 December 2024: 22 दिसंबर 2024 का दिन राशियों के लिए मिश्रित…
India News (इंडिया न्यूज),Electricity Privatization UP: पूर्वांचल और दक्षिणांचल को PPP मॉडल पर देने का…
India News (इंडिया न्यूज),Ratnesh Sada On Tejashwi Yadav: बिहार के कैमुर पहुंचे मद्य निषेध मंत्री…
India News (इंडिया न्यूज़),Gwalior Boy Drone Invention: MP के ग्वालियर में सिंधिया स्कूल के 1…