India News (इंडिया न्यूज), IBPS RRB Notification 2024: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान IBPS ने देशभर के क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) में क्लर्क और PO के पदों पर बंपर भर्ती (ibps rrb अधिसूचना 2024 पीडीएफ डाउनलोड) निकाली है। कुल 9995 रिक्तियां निकली हैं। इसमें क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक RRB में मल्टीपर्पज ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क) के 5585 पद हैं। वहीं, ऑफिसर स्केल-I के 3499 और ऑफिसर स्केल-III के 129 पद हैं। ऑफिसर स्केल-II पदों का विवरण आप नीचे देख सकते हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज 7 जून से शुरू हो गई है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन और शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 27 जून 2024 है।

पद और योग्यता

मल्टीपर्पज ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क) – 5585 पद

योग्यता – किसी भी स्ट्रीम से स्नातक।

अधिकारी स्केल-I – 3499 पद
योग्यता – किसी भी स्ट्रीम से स्नातक।

सामान्य बैंकिंग अधिकारी (प्रबंधक) स्केल-II – 496 पद
योग्यता – किसी भी स्ट्रीम से कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक। तथा दो वर्ष का अनुभव।

आईटी अधिकारी स्केल-II – 94 पद
योग्यता – इलेक्ट्रॉनिक्स / संचार / कंप्यूटर विज्ञान / सूचना प्रौद्योगिकी में 50% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री तथा 1 वर्ष का कार्य अनुभव।

USA vs PAK: सुपर ओवर में अमेरिका ने कर दिया खेला, पाकिस्तान को दी पटखनी; जानें मैच कैसे बन गया रोमांचक – IndiaNews

सीए अधिकारी स्केल-II – 60 पद
योग्यता – आईसीएआई से सीए परीक्षा उत्तीर्ण तथा सीए के रूप में एक वर्ष का अनुभव।

विधि अधिकारी स्केल-II – 30 पद
योग्यता – 50% अंकों के साथ विधि में विधि की डिग्री (एलएलबी) तथा वकालत में 2 वर्ष का अनुभव

ट्रेजरी प्रबंधक स्केल-II – 21 पद
योग्यता – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से वित्त में सीए या एमबीए तथा 1 वर्ष का अनुभव।

एमबीए फाइनेंस मार्केटिंग ऑफिसर स्केल-II – 11 पद
योग्यता – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मार्केटिंग में एमबीए और 1 वर्ष का अनुभव।

एमबीए मार्केटिंग एग्रीकल्चर ऑफिसर स्केल-II – 70 पद
योग्यता – कृषि/बागवानी/डेयरी/पशु/पशु चिकित्सा विज्ञान/इंजीनियरिंग/मत्स्य पालन में स्नातक की डिग्री और 2 वर्ष का अनुभव।

ऑफिसर स्केल-III – 129 पद
योग्यता – किसी भी स्ट्रीम में न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री और न्यूनतम 5 वर्ष का कार्य अनुभव।

आयु सीमा

  • ऑफिस असिस्टेंट – 18-28 वर्ष
  • ऑफिसर स्केल I – 18-30 वर्ष
  • ऑफिसर स्केल II – 21-32 वर्ष
  • ऑफिसर स्केल III – 21-40 वर्ष

NCP MLAs: महाराष्ट्र में सियासी उथल-पुथल, अजित पवार के 5 MLA बैठक से गायब-Indianews