India News (इंडिया न्यूज़), IBPS RRB PO Mains Result 2023: बैंकिंग और कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) द्वारा आईबीपीएस आरआरबी ऑफिसर स्केल 2 और 3 के परिणाम को जारी कर दिया गया है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार इसके आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। साथ ही जो उम्मीदवार ऑफिसर स्केल 2 और 3 के परिणाम में सफल होंगे, उन्हें साक्षात्कार दौर के लिए बुला लिया जाएगा।

पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके करें लॉग-इन

बता दें कि, यह आईबीपीएस आरआरबी अधिकारी स्केल 2 और 3 के परिणाम को 845 रिक्तियों के लिए घोषित किया गया है। साथ ही आईबीपीएस आरआरबी पीओ मेन्स कट ऑफ लगभग एक सप्ताह के बाद आईबीपीएस आरआरबी पीओ मेन्स स्कोर कार्ड 2023 के साथ ही जारी किया जाएगा। रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि का उपयोग कर लॉग-इन करना होगा।

तीनों राउंड पास होने के बाद होगा चयन

(IBPS RRB PO Mains Result 2023)

आईबीपीएस आरआरबी ऑफिसर स्केल 2 व 3 के पद पर उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा। पहले प्रारंभिक परीक्षा, उसके बाद फिर मुख्य परीक्षा और अंत में इंटरव्यू लिया जाएगा। तीनों राउंड पास हो जाने के बाद उन उम्मीदवारों का ही चयन किया जाएगा। आईबीपीएस आरआरबी पीओ इंटरव्यू 2023 अक्तूबर-नवंबर 2023 में आयोजित होने की संभावना जताई जा रही है, सही तारीख की घोषणा अभी तक नहीं हुई है।