India News (इंडिया न्यूज), CA Final Exam: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने फाइनल कोर्स के लिए ICAI CA नवंबर 2024 परीक्षा की तिथि में बदलाव या पुनर्निर्धारण किया है। इस संबंध में एक आधिकारिक नोटिस जारी किया गया है। उम्मीदवार ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाकर फाइनल कोर्स संशोधित परीक्षा तिथि का नोटिस देख सकते हैं। नोटिस के अनुसार, परीक्षा तिथि में बदलाव का फैसला भारत में दिवाली के त्योहार के कारण लिया गया है। जारी नोटिस के अनुसार ग्रुप 1 के लिए फाइनल कोर्स की परीक्षा 3, 5 और 7 नवंबर को होगी। वहीं ग्रुप II की परीक्षा 9, 11 और 13 नवंबर 2024 को होगी।

इन परीक्षाओं की तारीखों में कोई बदलाव नहीं

नोटिस में यह भी कहा गया है कि नवंबर 2024 में होने वाली चार्टर्ड अकाउंटेंट्स पोस्ट क्वालिफिकेशन कोर्स इन इंटरनेशनल टैक्सेशन असेसमेंट टेस्ट (INTT-AT) और इंश्योरेंस एंड रिस्क मैनेजमेंट (IRM) टेक्निकल परीक्षा के लिए परीक्षाओं के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं होगा। आपको बता दें कि इंटरनेशनल टैक्सेशन असेसमेंट टेस्ट 9 और 11 नवंबर 2024 को होगा। इंश्योरेंस एंड रिस्क मैनेजमेंट (IRM) टेक्निकल परीक्षा 5, 7, 9 और 11 नवंबर 2024 को होगी।

नोटिस कैसे चेक करें?

  • उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए चेक कर सकते हैं।
  • सबसे पहले उम्मीदवार ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाएं।
  • इसके बाद लेटेस्ट अनाउंसमेंट लिंक के तहत उपलब्ध ICAI CA नवंबर परीक्षा 2024 पुनर्निर्धारित तिथि नोटिस पर क्लिक करें।
  • ऐसा करने के बाद एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार टाइमटेबल चेक कर सकते हैं।
  • इसके बाद एक पेज डाउनलोड करें और आगे के इस्तेमाल के लिए उसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।

खुद रावण के ये 2 शब्द बने थे उसकी मौत का कारण, कही हुई ये बात बनी थी श्री राम का ब्रह्मास्त्र?