India News (इंडिया न्यूज), ICSE Board Result 2024: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा के रिजल्‍ट का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए एक बड़ा अपडेट आया है। बोर्ड ने रिजल्ट घोषित करने तारीख और समय की घोषणा की है। CISCE बोर्ड सचिव ने जानकारी दी है कि ICSE कक्षा 10 और ISC कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे सोमवार (6 मई) सुबह 11 बजे घोषित किए जाएंगे। अगर आप भी रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं तो यह इंतजार बस खत्म होने वाला है। एग्जाम में शामिल हुए स्टूडेंट रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org और results.cisce.org पर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे।

इस साल नहीं होंगे कंपार्टमेंट एग्‍जाम

बता दें कि बोर्ड ने जानकारी दी है कि इस साल स्‍टूडेंट्स को कंपार्टमेंट एग्‍जाम देने का मौका नहीं मिलेगा। यानि अगर कोई स्टूडेंट एग्जाम में अपने मार्क्स सुधारना चाहता है तो उसे इंप्रूवमेंट एग्जाम के लिए अप्लाई करना होगा। इंप्रूवमेंट एग्‍जाम अधिकतम 2 सब्‍जेक्‍ट्स में दे सकेंगे। वहीं साल 2023 में 10वीं कक्षा में स्टूडेंट्स के पास होने का प्रतिशत 96.93% था। इस एग्जाम के परिणाम में भी लड़कियों का परफॉर्मेंस लड़कों से बेहतर था। 12वीं क्लास में लड़कियों के पास होने का प्रतिशत 98.01 फीसदी था, जबकि लड़कों के पास होने का प्रतिशत 95.96 फीसदी था।

BHU PG Registration: बीएचयू के पीजी प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें कब तक भर सकते हैं फॉर्म -India News

ऐसे चेक करे अपना परिणाम

  • सबसे पहले स्टूडेंट्स CISCE की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org या results.cisce.org पर जाएं।
  • फिर होमपेज पर ICSE या ISC बोर्ड एग्जाम रिजल्ट 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आप यूनिक आईडी, इंडेक्स नंबर और कैप्चा कोड फिल करें।
  • इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें।
  • अंत में आगे के लिए ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें।

Benjamin Netanyahu: “कोई भी दबाव इज़रायल को नहीं रोक पाएगा”, पीएम नेतन्याहू ने वैश्विक नेताओं को दिया जवाब -India News