India News (इंडिया न्यूज़), IDBI Recruitment: सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर लेकर आया है। इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (IDBI) की ओर से जूनियर असिस्टेंट के 600 पदों पर भर्ती योजना शुरु किया गया है। इसके लिए आवेदन के कुछ ही समय अब बचा हुआ है। ऐसे में अगर आप इसमें भर्ती की इच्छा रखते हैं तो इसके ऑफिशियल वेबसाइट idbibank.in पर जाकर अपना फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं।
बता दें कि इस वैकेंसी के लिए आवेदन के प्रक्रिया का शुरुआत 15 सितंबर 2023 से लेकर उम्मीदवार के लिए लास्ट आवेदन और एप्लीकेशन फीस का भुगतान 30 सितंबर 2023 तक कर सकते हैं। वहीं जूनियर असिस्टेंट पद की परीक्षा 20 अक्टूबर 2023 को आयोजित की जाएगी।
बता दें कि, इस भर्ती के लिए कुल 600 पदों पर भर्ती की जानी है। इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। वहीं सिलेक्टेड उम्मीदवार को 1 साल का पोस्ट ग्रेजुएट इन डिप्लोमा बैंकिंग और फाइनेंस कोर्स (PGDBF) करना होगा। इस कोर्स में 6 महीने की क्लासेस, 2 महीने की इंटर्नशिप और 4 महीने की ऑन जॉब की ट्रेनिंग शामिल है। जो भी उम्मीदवार कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा कर लेते हैं। उनको आईडीबीआई बैंक में जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के पद पर नियुक्त कर दिया जाएगा।
जूनियर असिस्टेंट के पदों की परीक्षा ऑनलाइन रिटन एग्जाम और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। यह परीक्षा 2 घंटे की होगी, जिसमें से 200 सवाल के 200 अंक मौजुद रहेंगे। लॉजिकल रीजनिंग डाटा एनालिसिस एंड इंटरप्रिटेशन से 60 सवाल रहेंगे। इंग्लिश से 40 सवाल, क्वानटेटिव एप्टीट्यूड से 40 और जनरल, इकोनामिक बैंकिंग, से 60 सवालों दिये जाएंगे।इसके साथ ही उम्मीदवारों को इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि हर गलत आंसर के लिए एक चौथाई अंक काटा जाएगा। रिटन एग्जाम में पास होने के बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
यह भी पढ़ें:-
Baba Vanga Prediction for 2025: दुनिया के दो सबसे मशहूर और रहस्यमयी भविष्यवक्ताओं ने 2025…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Masjid Update: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में स्थित जामा…
IND vs AUS 1st Test: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शर्मनाक बल्लेबाजी की है।…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election Campaign Launch: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
Rahul Gandhi: जब राहुल गांधी से प्रेस वार्ता के दौरान हरियाणा हार को लेकर सवाल…
India News (इंडिया न्यूज), MP Sudama Prasad: बिहार के आरा से CPI (ML) सांसद सुदामा…