इंडिया न्यूज, Ignou-released-the-schedule-regarding-the-examination: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) द्वारा विभिन्न ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, डिप्लोमा और अन्य कोर्स की जून 2022 परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। जुलाई माह में परीक्षाएं तय तारीखों पर तीन-तीन घंटों की दो शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी, जो सुबह 10 और दोपहर 2 बजे शुरू होंगी। छात्र-छात्राएं ऑफिशियल वेबसाइट, ignou.ac.in पर परीक्षाओं का शेड्यूल देख सकते हैं।
जल्द ही भर पाएंगे इग्नू जून 2022 टीईई फॉर्म
इग्नू के नोटिस के मुताबिक जिन छात्र-छात्राओं को जून 2022 परीक्षा में शामिल होना है, वे जल्द ही परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे, जिसे इग्नू के परीक्षा पोर्टल, ignou.ac.in पर उपलब्ध कराया जाएगा। ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने के लिए यह जरूरी है कि उनके रजिस्ट्रेशन वैलिड हो। परीक्षा फॉर्म के लिए यह भी जरूरी है कि छात्र ने सम्बन्धित कोर्स के लिए निर्धारित न्यूनतम अवधि पूरी कर ली हो।
Read More: 26 हजार सरकारी पदों पर आठवीं पास विद्यार्थी भी कर सकेंगे आवेदन,जानिए
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !