India News (इंडिया न्यूज), IIT Kanpur Admission:आईआईटी की पढ़ाई कर रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा लेकर सामने आया है आईआईटी कानपुर की तरफ से तीन ऐसे प्रोग्रामों को शुरू किया गया है, जिनमें एडमिशन के लिए आपको GATE परीक्षा को पास करने की जरूरत बिल्कुल नहीं है। यह कोर्स मास्टर्स डिग्री कोर्स है, जो ऑनलाइन रुप से पढ़ाए जाएंगे। ई मास्टर्स प्रोग्राम में बिजनेस फाइनेंस, फाइनेंसियल एनालिसिस और पब्लिक पॉलिसी कोर्स को इसमें शामिल किया गया है। जो भी उम्मीदवार इन कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं वे इसके आधिकारिक साइट emasters.iitk.ac.in पर जाकर अपना रजिट्रेशन कर सकते हैं। पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर है।

IIT Kanpur Admission: यह योग्यता होगी जरूरी

बता दें कि, यह तीन कोर्स इकोनॉमिक्स डिपार्टमेंट की तरफ से ऑफर किए गये हैं। पेशेवर उम्मीदवार अपने करियर में बिना ब्रेक लगाए इन कोर्स को कर सकते हैं। यह कोर्स 1 से 3 साल की अवधि में पूरा हो जाएंगे। इन कोर्स को करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार को कम से कम 55% अंकों या 5.5/10 सीपीआई के साथ इससे सम्बंधित विषय में ग्रेजुएट डिग्री (4 वर्षीय) या फिर मास्टर्स पूरा होना चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार के पास कम से कम 2 वर्ष का कार्य अनुभव होना जरूरी है।

रजिट्रेशन शुल्क

इन कोर्स में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करना होगा। अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को इसके लिए शुल्क के रूप में 1500 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं फीस से जुड़ी जानकारी उम्मीदवार इसके आधिकारिक वेबसाइट के जरिए जान सकते हैं। आवेदन पत्र से संबंधित किसी भी समस्या के लिए उम्मीदवार +91-9154808260 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

ऐसे होगा एडमिशन

  • दाखिला के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले मोबाइल नंबर की मदद से रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • फिर उम्मीदवार को मांगी गई जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • इसके बाद उम्मीदवार एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें।
  • अब उम्मीदवार डॉक्यूमेंट को अपलोड करें।
  • आईआईटी की ओर से उम्मीदवार के फॉर्म को चेक किया जाएगा।
  • फिर बाद में यदि जरूरत होगी तो सिलेक्शन टेस्ट होगा।
  • उसके बाद फिर इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा।

ये भी पढ़े-