India News (इंडिया न्यूज),India Post Recruitment: भारतीय डाक में जीडीएस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अब रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जुलाई से 5 अगस्त तक चली थी। आपको बता दें कि इस भर्ती के लिए कोई परीक्षा आयोजित नहीं की गई थी। इस भर्ती में चयन के लिए मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। यह मेरिट लिस्ट 10वीं के अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।
मेरिट लिस्ट कब होगा जारी
मेरिट लिस्ट इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती की वेबसाइट यानी indiapostgdsonline.gov.in और indiapostgdsonline.cept.gov.in पर अपलोड की जाएगी। जारी होने के बाद अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेरिट लिस्ट जल्द ही जारी की जा सकती है। हालांकि, मेरिट लिस्ट कब और किस समय जारी की जाएगी, इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थियों का वेरिफिकेशन होगा, जिसमें अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच की जाएगी।
कितने पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती अभियान के जरिए देशभर के 23 डाक सर्किलों में 44228 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें शामिल हैं-
- ABPM
- GDS
- BPM
रिजल्ट के बाद क्या होगा?
सभी शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को फिजिकल वेरिफिकेशन राउंड के लिए उपस्थित होना होगा। इसके लिए उम्मीदवारों को एसएमएस के जरिए तारीखों की जानकारी दी जाएगी। उम्मीदवारों को फॉर्म में फर्जी/गलत जानकारी/विवरण जमा करने की स्थिति में देयता के बारे में निर्धारित प्रारूप में एक अंडरटेकिंग जमा करनी होगी।
रक्षाबंधन पर Manu Bhaker को भाई ने दिया ऐसा गिफ्ट, जिसकी कीमत है करोड़ो में