Indian Army Bharti, Join Indian Army TGC 138 2023: यदि आप भारतीय सेना में नौकरी करने का सपना देख रहें हैं तो यह खबर आपके काम की है। इंडियन आर्मी ने ट्रेड टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स (TGC) 138 जनवरी 2024 बैच के लिए शॉर्ट नोटिस जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
इस दिन से करें आवेदन
बता दें कि इंडियन आर्मी के टेक्निकल कोर में टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स (टीजीसी) के 138वें संस्करण को लेकर संक्षिप्त सूचना जारी कर गई है। सेना द्वारा नवीनतम रोजगार समाचार में प्रकाशित विज्ञापन के अनुसार टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स (टीजीसी-138) (जनवरी 2024 में निर्धारित) के लिए ऑनलाइन आवेदन 18 अप्रैल से 17 मई 2023 तक किए जा सकेंगे। हालांकि, सेना द्वारा इस शार्ट नोटिस में रिक्तियों की संख्या की कोई जानकारी नहीं दी गई है। इसके लिए आवेदन शुरू होने की तिथि पर जारी होने वाली विस्तृत नोटिफिकेशन का उम्मीदवारों को इंतजार करना होगा।
इन पदों पर होगी भर्ती
इंडियन आर्मी टीजीसी में सिविल, भवन निर्माण प्रौद्योगिकी, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, कंप्यूटर टेक्नोलॉजी,इन्फो टेक, एमएससी कंप्यूटर साइंस, यांत्रिक, उत्पादन, ऑटोमोबाइल या समकक्ष, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकॉम, टेलीकम्युनिकेशन सेटेलाइट कम्युनिकेशन और मिक्स इंजीनियरिंग स्ट्रीम ट्रेड्स में खाली पदों को भरा जाएगा।
आवेदन के लिए योग्यता
इंडियन आर्मी के टेक्निकल कोर में भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त कॉलेज या संस्थान से संबंधित फील्ड में इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए या फाइनल ईयर में पढ़ रहे उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। लेकिन फाइनल ईयर स्टूडेंट्स को अपने फाइनल ईयर का प्रूफ जैसे मार्कशीट आदि दिखानी होगी,एवं इस भर्ती के लिए उम्मीदवार का अविवाहित होना जरूरी है।
इतनी होनी चाहिए आयु सीमा
इंडियन आर्मी के टेक्निकल कोर में भर्ती के लिए आयु सीमा की बात करें तो योग्य उम्मीदवारों की उम्र 01 जनवरी 2024 को कम से कम 20 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष तक होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंडों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए आप इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in को चेक कर सकते हैं।
Also read: अब पीरियड की वजह से नहीं छोड़नी होगी पढ़ाई, सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, ‘फ्री’ मिलेगा सैनेटरी पैड