India News (इंडिया न्यूज) Indian Railway Recruitment 2023, दिल्ली: यदि आप रेलवे में नौकरी का सपना देख रहें है तो आपका ये सपना पूरा हो सकता है। बता दें कि इंडियन रेलवे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके तहत भारतीय रेलवे में कई पद पर भर्ती की जाएगी। जिसके लिए आवेदन शुरू हो चुके है। उम्मीदवार इस रेलवे की भर्ती के लिए आधिकारिक साइट secr.indianrailways.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 3-6-2023 है। इस भर्ती के तहत बिलासपुर डिवीजन में अपरेंटिस के 548 पद पर भर्ती की जाएगी।

भर्ती विवरण –

इंडियन रेलवे SECR बिलासपुर अपरेंटिस भर्ती 2023 के लिए कुल रिक्तियों की संख्या 548 है, जिसमें कारपेंटर, COPA, ड्राफ्ट्समैन (सिविल), इलेक्ट्रीशियन, फिटर, मशीनिस्ट, पेंटर, प्लम्बर, शीट मेटल वर्क, स्टेनो (English), स्टेनो (Hindi), टर्नर, वेल्डर, वायरमैन और डिजिटल फोटोग्राफर जैसे ट्रेड शामिल हैं।

इंडियन रेलवे भर्ती के लिए योग्यता

भारतीय रेलवे भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को  10+2 शिक्षा पद्धति के तहत 10 वी (मैट्रिक) या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
(या) अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से संबन्धित ट्रेड में आई. टी. आई. की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

इंडियन रेलवे भर्ती के लिए आयु सीमा और चयन प्रक्रिया

भारतीय रेलवे भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 15 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमों अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी। वहीं इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल जांच के आधार पर किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट secr.indianrailways.gov.in चेक कर सकते हैं।

इंडियन रेलवे अपरेंटिस भर्ती के लिए ऐसे कैसे आवेदन

  • सबसे पहले उम्मीदवार दक्षिण पूर्व रेलवे भर्ती 2023 ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें या apprenticeshipindia.gov.in पर जाएं।
  • फिर विवरण में पंजीकरण फॉर्म और आवेदन पत्र भरें।
  • इसके बाद महत्वपूर्ण डॉक्युमेंट्स अपलोड करें।
  • और लास्ट में फॉर्म सबमिट करें और एक प्रिंट आउट निकाल लें।

Also Read: बीसीसीएल में करना चाहते हैं नौकरी,तो इस मौके को हाथ से जाने न दें,लास्ट डेट से पहले करें अप्लाई