ITBP Recruitment 2023: अगर आप भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) में नौकरी करना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। दरअसल, ITBP ने कांस्टेबल/जनरल ड्यूटी (स्पोर्ट्सपर्सन) के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ITBP की आफिसियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लाई कर सकते है।

इस पद पर निकली भर्ती

इस भर्ती  के लिए उम्मीदवार https://www.itbpolice.nic.in/ के द्वारा भी आवदेन कर सकते हैं साथ ही भर्ती से संबंधित आफिसियल नोटिफिकेशन भी चेक कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि इस भर्ती के तहत ITBP कुल कांस्टेबल/ जनरल ड्यूटी (स्पोर्ट्सपर्सन) के 71 पदों पर भर्ती करेगी।

भर्ती के लिए ये है आयु सीमा

उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनकी आयु 21 मार्च, 2023 को 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

इस दिन तक करें आवेदन

इस भर्ती की आवेदन प्रकिया 20 फरवरी 2023 से शुरू हो गई है। जिसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि- 21 मार्च 2023 है।

आवेदन के लिए देना होगा इतना शुल्क

इस भर्ती अभियान में यूआर/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति और महिला उम्मीदवारों से संबंधित उम्मीदवारों को कोी शुल्क नहीं देना है।

जानें कितनी होगी सैलरी

बता दें जो उम्मीदवार इन पदों के लिए चयनित किए जाते हैं, उन्हें सैलरी के तौर पर 21700 से 69100 रुपये दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें: Uber खरीदेगा टाटा के 25,000 इलेक्ट्रिक वाहन, दोनों के बीच हुई डील