India News (इंडिया न्यूज़), IIT JAM 2024: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास द्वारा मास्टर्स के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JAM 2024) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु की गई है। इच्छुक उम्मीदवार 5 सितंबर से इसके आधिकारिक वेबसाइट jam.iitg.ac.in पर जाकर परीक्षा के लिए अपना आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन की अंतिम तिथि

संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 के आवेदन की शुरुआत आज यानी 5 सितंबर से शुरु कर दिया गया है। वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर, 2023 है। आईआईटी जैम 2024 की परीक्षा 11 फरवरी 2024 को आयोजित होगी और  परिणाम 22 मार्च 2024 को जारी कर दिया गय़ा है। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। पहली पाली सुबह 9.30 बजे और दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से आयोजित की जाएगी। 8 जनवरी, 2024 को एडमिट कार्ड आप डाउनलोड कर सकेंगे।

CBT मोड़ में होगी परीक्षा

JAM 2024 परीक्षा यह कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड़ में की जाएगी। जो स्नातक स्तर पर सात टेस्ट पेपरों में आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा भारत के लगभग 100 शहरों में आयोजित होगी। बता दें कि, JAM 2024 में अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों की शैक्षिक वर्ष 2024-25 के लिए आईआईटी में लगभग 3000 सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन करेंगे।

आवेदन शुल्क

बता दें कि, सभी कैटेगरी की फीमेल/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 900 रुपये निर्धारित किया गया है। वहीं दो पेपरों के लिए 1250 रुपये शुल्क लगेंगे। इसके साथ ही सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1800 रुपये लगेगें।

यह भी पढ़ें:-