इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
JEE Advanced: यदि आप अभी तक जईई एडवांस में आवेदन करने में असमर्थ रहे तो घबराएं नहीं। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) खड़गपुर द्वारा रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख एक दिन के लिए बढ़ा दी गई है। JEE Advanced 2021 परीक्षा के लिए उम्मीदवार अब कल, 21 सितंबर 2021 की रात 11.59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, संस्थान द्वारा आवेदन के दौरान 2800 रुपये Exam Fees भरने की आखिरी तारीख नहीं बढ़ाई है, यानि उम्मीदवारों को 21 सितंबर की रात 11.59 बजे तक ही परीक्षा शुल्क भी भरना होगा।
Also Read : CTET में 20 सितंबर से आवेदन, आनलाइन होंगी परीक्षाएं
Cut-off for JEE Advanced Exam 2021
इस परीक्षा में जेईई मेन परीक्षा में आमौतर पर टॉप 2.5 लाख रैंक प्राप्त उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आईआईटी खड़गपुर ने JEE Advanced 2021 परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए जेईई मेन 2021 परीक्षा के Cut-off जारी किये गये हैं। अनारक्षित वर्गों के 87.89 से 100 एनटीए स्कोर प्राप्त उम्मीदवार कर सकते हैं। वहीं, ओबीसी उम्मीदवारों के लिए Cut-off 68 से 87.8 है, एससी के लिए 46.8 से 87.89, एसटी के लिए 34.67 से 87.89 और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 66.22 से 87.89 है।
Also Read : REET Admit Card 2021: रीट के एडमिट कार्ड हुए जारी, यहां से करें डाउनलोड
Connect With Us:- Twitter Facebook