India News (इंडिया न्यूज), JEE Advanced Result 2024: JEE एडवांस्ड परीक्षा देने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), मद्रास कल यानी 9 जून 2024 को नतीजे जारी करेगा। नतीजे आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जारी किए जाएंगे। नतीजे जारी होने के बाद परीक्षा में शामिल सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे।
जारी शेड्यूल के मुताबिक, JEE एडवांस्ड 2024 रिजल्ट लिंक कल सुबह 10 बजे एक्टिव हो जाएगा। JEE एडवांस्ड 2024 रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि का इस्तेमाल करना होगा।
JEE मेन परीक्षा में शीर्ष 2.5 लाख में रैंक हासिल करने वाले ही जेईई एडवांस 2024 के लिए पात्र थे। इस परीक्षा में दो पेपर शामिल थे, जो तीन घंटे के लिए आयोजित किए गए थे। 2023 में कुल 43,596 महिला उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। जिनमें से 7,509 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की। पिछले साल, जेईई मेन 2023 के लिए कुल 2,50,255 पात्र उम्मीदवारों में से 1,89,487 उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था और 1,80,372 उम्मीदवार दोनों पेपरों के लिए उपस्थित हुए थे। इनमें से 43,769 उम्मीदवार पास हुए।
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur: अजमेर रोड के भांकरोटा क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए टैंकर ब्लास्ट…
Ambedkar nagar: Ambedkar nagar: अंबेडकर नगर में एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश हुआ है जो…
India News (इंडिया न्यूज),Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के दरभा क्षेत्र में शनिवार को एक…
Saptahik Rashifal: दिसंबर के आखिरी सप्ताह में शश राजयोग का असर देखने को मिलने वाला…
India News (इंडिया न्यूज)MAHAKUMBH 2025: तीर्थराज प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ-2025…
India News (इंडिया न्यूज), Shimla: शनिवार की सुबह शिमला के कृष्णा नगर में एक भयावह…