India News (इंडिया न्यूज) JEE Main Answer Key Objection Last Date Today, दिल्ली: जेईई मेन सेशन टू परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी गई है। लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि कुछ उम्मीदवारों को आंसर-की पर ऑब्जेक्शन होता है। आपको बता दें कि जेईई मेन सेशन टू परीक्षा की आंसर-की पर ऑब्जेक्शन करने का आज अंतिम दिन है। वे उम्मीदवार जो जेईई मेन की आंसर-की पर ऑब्जेक्शन करना चाहते हैं लेकिन किसी वजह से अब तक ऐसा नहीं कर पाए हैं, वे तुरंत आज ही अप्लाई कर दें। आज यानी 21 अप्रैल 2023 दिन शुक्रवार इन आंसर-की पर ऑब्जेक्शन करने की लास्ट डेट है। आज के बाद एप्लीकेशन लिंक बंद हो जाएगा। ऑब्जेक्शन करने के लिए उम्मीदवार जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in.पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
ऑब्जेक्शन के लिए इतना देना होगा शुल्क
बता दें कि जेईई मेन 2023 परीक्षा की आंसर-की 19 अप्रैल 2023 को जारी हुई थी। वे उम्मीदवार जिन्हें किसी भी सवाल को लेकर डाउट हैं और उस सवाल पर ऑब्जेक्शन करना चाहते हैं, उन्हें प्रति सवाल 200 रुपये का शुल्क देना होगा। हर अलग सवाल के लिए अलग आवेदन शुल्क देना होगा। और ये भी जान लें कि ये राशि नॉन-रिफंडेबेल है यानी इस राशि को वापिस नहीं किया जाएगा। उम्मीदवार आज शाम 5 बजे तक ऑब्जेक्शन कर सकते हैं।
ये है ऑब्जेक्शन करने का पूरा प्रोसेस
- उम्मीदवार को ऑब्जेक्शन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा।
- यहां JEE Main Answer Key 2023 Challege Link नाम के लिंक पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा. इस पेज पर कैंडिडेट्स को लॉगिन करना होगा.
- इस पर लॉगिन करें और अपने डिटेल डालकर सबमिट कर दें.
- ये प्रोसेस करते ही आंसर-की आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगी.
- यहां से आंसर चेक करके आपको अपना आंसर लिखना होगा.
- अब जो ऑब्जेक्शन किया है उसके लिए फीस का पेमेंट करें और सबमिट कर दें.इतना करते ही आपका ऑब्जेक्शन सबमिट हो जाएगा.और ऑब्जेक्शन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
- प्रोविजनल आंसर-की पर विचार करने के बाद फाइनल आंसर-की रिलीज की जाएगी.
- अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in.चेक करें।
Also read: इस बैंक में हैं नौकरी का सुनहरा मौका,59 साल तक के कैंडिडेट्स करें आवेदन, 3.5 लाख रुपये मिलेगी सैलरी