India News (इंडिया न्यूज),Jharkhand School Closed: झारखंड की राजधानी रांची में सभी निजी स्कूल बंद कर दिए गए हैं, जिला प्रशासन ने यह बड़ा फैसला लिया है। बताया गया कि सरकारी कार्यक्रम के लिए स्कूल बसों को लगाया गया है, जिसके चलते बुधवार यानी 4 सितंबर को सभी निजी स्कूल बंद रहेंगे. मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को ज्यादातर निजी स्कूल बंद रहेंगे।
सुनीता विलियम्स के स्पेसक्राफ्ट से आ रहीं डरावनी आवाजें, NASA ने बताई पूरी सच्चाई
तीसरी बार हो रही ऐसी छुट्टी
रांची जिला प्रशासन ने एक बयान में कहा कि इस कार्यक्रम के लिए जिले के विभिन्न प्रखंडों से लोगों को लाने के लिए कम से कम 2,000 बसों की जरूरत है। इस वजह से स्कूल बसें ली गई हैं, जिसके चलते बच्चों को स्कूल से छुट्टी दे दी गई है। एक पखवाड़े में यह तीसरा मौका होगा जब किसी कार्यक्रम की वजह से स्कूल प्रभावित हो रहे हैं। इससे पहले 21 अगस्त को भारत बंद और 23 अगस्त को भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) की रैली निकाली गई थी। इस दौरान भी स्कूल बंद रहे थे।
छात्रों को भेजे गए नोटिस
एक निजी स्कूल की ओर से छात्रों को भेजे गए नोटिस के मुताबिक, बसें न मिलने की वजह से बुधवार को सभी कक्षाएं स्थगित रहेंगी। इसमें कहा गया है, “सभी बसें सरकार की मैया सम्मान योजना के लिए ली जाएंगी।”
मुस्लिम के घर गाय ने दिया छह पैर वाला बछड़े को जन्म, देखने के लिए उमड़ी भीड़, मालिक का आया ये जवाब