India News (इंडिया न्यूज़), JK NEET PG: जम्मू एंड कश्मीर बोर्ड ऑफ़ प्रोफेशनल एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JKBOPEE ) की ओेर से जेके नीट पीजी के मॉप अप राउंड के लिए काउंसलिंग तिथियों को लेकर एक ऑफिशियल अधिसूचना जारी की गई है, जिसे ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा। वहीं उम्मीदवार जिन्होंने जेके नीट पीजी काउंसलिंग में अपना रजिस्ट्रेशन किया है वे विभिन्न नीट एमडी/एमएस/पीजीडी कोर्स में प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे, इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स वेबसाइट jkbopee.gov.in पर काउंसलिंग की अनुसूची और रिपोर्टिंग के समय की जांच कर सकते हैं।
JK NEET PG: किस मोड में होगा काउंसलिंग ?
बता दें कि, मॉप अप राउंड काउंसलिंग फिजिकल मोड में आयोजित किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों को सेकंड राउंड काउंसलिंग के समय सीटें आवंटित की गई हैं और जो संबंधित कॉलेजों में शामिल हो गए हैं, वे अपग्रेडेशन के लिए फिजिकल काउंसलिंग के मॉप अप दौर में शामिल हो सकते हैं।
वहीं पहले चरण के ऑनलाइन काउंसलिंग या फिर दूसरे चरण के काउंसलिंग के समय जिन उम्मीदवारों को कोई सीट नहीं दी गई है, वे अपने संबंधित काउंसलिंग के दिन मॉप अप फिजिकल काउंसलिंग में भाग लेने के लिए पात्र हैं। साथ ही जिसका उद्देश्य MD/MS/PGD कोर्स-2023 में सीटों का आवंटन करना है।
ऐसे चेक करें अपना मेरिट लिस्ट
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jkbopee.gov.in पर जाना होगा।
- इसके बाद “MOP latest notice” के लिंक पर क्लिक कर लें।
- फिर provisional merit list के लिंक पर जाना होगा।
- अगले पेज पर LIST खुलेगा।
- उसके बाद फिर अपना स्कोर चेक करें और उसे डाउनलोड करके अपने पास प्रिंट आउट रख लें।
ये भी पढ़े-