India News, (इंडिया न्यूज), JNV Class 6th Admission 2024-25, नई दिल्ली: क्या आप भी अपने बच्चों का दाखिला नवोदय में कराने की प्लानिंग कर रहे हैं. तो ये खबर आपके काम की है. न्यूज एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार, नवोदय विद्यालय समिति (NVS) की तरफ से सत्र 2024-25 के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV)  में छठवीं कक्षा में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है. जान लेते हैं पंजीकरण की आखिरी तारीख और प्रवेश परीक्षा के बारे में.

इसके लिए आप ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते हैं. यानि इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के अभिभावक और माता-पिता एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट-navodaya.gov.in पर जाकर घर बैठे- बैठे ही आवेदन कर सकते हैं. लेकिन ये काम आपको 10 अगस्त तक कर लेना होगा.

परीक्षा की तारीख

यहां आपको यह जान लेना होगा कि उम्मीदवारों को दाखिले के लिए एंट्रेंस टेस्ट भी देना होगा. उसके बाद ही आपका दाखिला हो पाएगा.

चयन परीक्षा 04 नवंबर को सुबह 11:30 बजे केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर (जम्मू-I, जम्मू-II, सांबा और उधमपुर को छोड़कर), मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के दिबांग घाटी और तवांग जिलों, हिमाचल प्रदेश के चंबा, किन्नौर, मंडी, सिरमौर, कुल्लू, लाहौल और स्पीति और शिमला जिलों, पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले और यूटी लद्दाख के लेह और कारगिल जिलों के लिए आयोजित की जाएगी.

वहीं अन्य जगहों पर चयन परीक्षा अगले साल यानि 20 जनवरी 2024 को सुबह 11:30 बजे आयोजित की जाएगी.

इस बीच कई बार माता पिता धोखाधड़ी के भी शिकार हो जाते हैं. कुछ जालसाज प्रवेश के नाम पर उनसे चार्ज भी वसूलते हैं तो ऐसे में आपको सतर्क रहना होगा. क्योंकि इस प्रवेश के लिए कोई पंजीकरण शुल्क नहीं लिया जा रहा है.

पंजीकरण की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट-navodaya.gov.in पर जाना होगा.
  • होमपेज खुलने के बाद दिए गए पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आप अपनी पूरी जानकारी भर दें.
  • एक बार पंजीकृत होने के बाद, आवेदन पत्र को भर दें, मांगे गई जरुरी दस्तावेजों को भी अपलोड करना होगा.
  • सारी जानकारी देने के बाद आवेदन पत्र सेव करें और सबमिट करें.
  • भविष्य के के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड करें.

यह भी पढ़ें: सीएसआईआर यूजीसी नेट के परिणाम की घोषणा, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट