India News (इंडिया न्यूज),NVS Admission: नवोदय कक्षा 6 में प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए एक खबर है। नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) जल्द ही नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए पंजीकरण बंद करने जा रही है। देशभर में स्थित 650 से अधिक जेएनवी में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (जेएनवीएसटी 2024) के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया कल 16 सितंबर को समाप्त हो जाएगी। अभिभावक नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर प्रवेश परीक्षा के लिए फॉर्म जमा कर सकते हैं।

‘देश के नंबर 1 आतंकवादी हैं राहुल गांधी, उन पर तो इनाम…’, कांग्रेस MP पर रवनीत बिट्टू का विवादित बयान

परीक्षा के लिए आवेदन करते समय अभ्यर्थियों को निम्नलिखित दस्तावेज अपलोड करने होंगे-

  • फोटो
  • माता-पिता और अभ्यर्थी के हस्ताक्षर
  • आधार विवरण/निवास प्रमाण पत्र और निर्धारित प्रारूप में अभ्यर्थी का विवरण अंकित करते हुए प्रधानाध्यापक द्वारा सत्यापित प्रमाण पत्र।

बता दें कि, अभिभावकों द्वारा दी गई अभ्यर्थियों की जानकारी का सत्यापन उन विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों द्वारा किया जाएगा, जहां उन्होंने कक्षा 5 तक पढ़ाई की है। अभ्यर्थियों को उसी जिले में जेएनवी के लिए आवेदन करने की अनुमति है, जहां उन्होंने कक्षा 5 तक पढ़ाई की है।

कौन लोग हैं आवेदन करने के लिए पात्र

केवल वे अभ्यर्थी आवेदन करने के पात्र हैं, जिनका जन्म 1 मई, 2013 से पहले और 31 जुलाई, 2015 (दोनों तिथियां सम्मिलित) के बाद नहीं हुआ है। कृपया ध्यान दें कि चयन परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा का पहला चरण 18 जनवरी और दूसरा चरण 12 अप्रैल, 2025 को आयोजित किया जाएगा।

कैसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर लॉग इन करें।
  • इसके बाद होमपेज पर जाएं और ‘NVS Class VI Registration’ लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें और JNVST आवेदन पत्र भरें।
  • इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।
  • अंत में कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट भी ले लें।

विश्वकर्ता भगवान शिव के इस नाती ने किया नाम खराब तो वही परनाती ने किया…जानें कौन था भोलेभंडारी का नातिन?