India News (इंडिया न्यूज), JPSC PCS Prelims Admit Card: झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने संयुक्त सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के परीक्षा शहर का विवरण जारी कर दिया है। अभ्यर्थी www.jpsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं कि उनका परीक्षा केंद्र किस जिले में पड़ा है। उम्मीदवार अपनी ईमेल आईडी/फोन नंबर/उम्मीदवार आईडी और पासवर्ड दर्ज करके इन विवरणों की जांच कर सकेंगे। अभ्यर्थी को 12 मार्च 2024 से अपना एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकेंगे। अगर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई दिक्कत आती है तो, अभ्यर्थी को 16 मार्च तक सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक 919431301419 /+919431301636/+918956622450 पर कॉल करके मदद ले सकते हैं। जेपीएससी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 17 मार्च को विभिन्न केंद्रों पर आयोजित किया जाएगी। इसकी पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक होगी।
इसके साथ ही परीक्षा के दिन, उम्मीदवारों को अपने मूल प्रवेश पत्र के साथ आवेदन में चिपकाए गए फोटो की चार स्व-हस्ताक्षरित रंगीन प्रतियां व एक फोटो आईडी लानी होगी। साथ ही OMR भरने के लिए नीला या काला बॉल पेन लाना होगा।
आपको बता दें कि इस बार जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के तहत 342 पद भरे जाएंगे। रिक्त पदों में डिप्टी कलेक्टर के 207 पद और डीएसपी के 35 पद हैं। 155 पद अनारक्षित हैं। जबकि 88 पद एसटी, 31 एससी, 15 अन्य पिछड़ा वर्ग, 24 पिछड़ा वर्ग और 29 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं।
प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और मेरिट सूची के लिए न्यूनतम योग्यता अंक अनारक्षित के लिए 40 प्रतिशत, एसटी/एससी के लिए 32 प्रतिशत, ईबीसी I के लिए 34 प्रतिशत, बीसी II के लिए 36.5 प्रतिशत, पीटीजी के लिए 30 प्रतिशत और ईडब्ल्यूएस के लिए 30 प्रतिशत हैं। 40 फीसदी तय किया गया है।
ये भी पढ़े- लगान के Art Director नितिन देसाई को मिला सम्मानित, 96 Academy Awards में किया गया याद
Health Tips: तीन महत्वपूर्ण पोषक तत्व (विटामिन डी, जिंक और फोलेट) पुरुषों की प्रजनन क्षमता…
India News RJ(इंडिया न्यूज़),Tonk SDM Thappad Kand : देवली उनियारा में विधानसभा उपचुनाव में मतदान…
Wayanad Landslides: गृह मंत्रालय ने नई दिल्ली में केरल के विशेष प्रतिनिधि केवी थॉमस को…
Pinaka Weapon System: भारत ने गुरुवार (14 नवंबर, 2024) को सत्यापन परीक्षणों के एक सेट…
India News RJ(इंडिया न्यूज़),Jaipur Ramkatha: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को प्रसिद्ध कथावाचक…
Khalistani Terrorist Arsh Dalla: कनाडा सरकार की तरफ से कोर्ट में ये अपील की गई…