India News (इंडिया न्यूज) Karnataka 10th Result 2023 Declared, दिल्ली: कर्नाटक बोर्ड के दसवीं के छात्रों का इंतजार आज खत्म हो गया। कर्नाटक स्कूल एग्जामिनेशन एंड ऐसेस्मेंट बोर्ड ने केरला स्टेट सेकेंडरी लीविंग सर्टिफिकेट या एसएसएलसी परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। लेकिन स्टूडेंट्स को अपना रिजल्ट देखने के लिए थोड़ा इंतजार और करना होगा। रिजल्ट देखने के लिए ऑनलाइन लिंक कुछ देर में एक्टिव किया जाएगा। स्टूडेंट्स ऑफिशयल वेबसाइट karresults.nic.in. के माध्यम से रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

इन डेट्स को आयोजित हुई थी परीक्षा

कर्नाटक बोर्ड दसवीं की परीक्षाएं 31 मार्च से 15 अप्रैल 2023 के बीच आयोजित की गई थी। वहीं पिछले साल की बात करें तो लास्ट ईयर ये परीक्षा 28 मार्च से 11 अप्रैल 2023 के बीच आयोजित की गई थी और नतीजे 19 मई के दिन जारी हुए थे। इस बार भी रिजल्ट एक महीने के अंदर जारी कर दिया गया। बता दें कि इस साल 835102 स्टूडेंट्स एसएसएलसी परीक्षा के लिए उपस्थित हुए, जिनमें से 7,00,619 उत्तीर्ण हुए और कुल पास प्रतिशत 83.89 फीसदी दर्ज किया गया है। छात्रों का पास प्रतिशत 80 फीसदी और छात्राओं का 87 प्रतिशत दर्ज किया गया है। 2022 में कुल 8,53,436 छात्रों ने एसएसएलसी फाइनल परीक्षा दी और 7,30,881 ने क्वालीफाई किया था।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट को चेक करते रहें,और जैसे ही लिंक एक्टिव हो जाएं, सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in पर जाएं। यहां होमपेज पर Karnataka SSLC Result 2023 इस पर क्लिक करें। ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा। इस पेज पर कैंडिडेट्स अपनी लॉगिन डिटेल डालें और सबमिट कर दें। ऐसा करते ही रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे। यहां से रिजल्ट चेक करें, डाउनलोड करें और हार्डकॉपी निकालकर रख लें। बता दें कि नतीजे प्रेस कांफ्रेंस में जारी किए गए हैं, और लिंक एक्टिव होने में कुछ समय और लगेगा। करीब एक घंटे बाद कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

Also read: इंतजार हुआ खत्म, बस कुछ ही समय में जारी होंगे 12वीं के नतीजे, स्टूडेंट्स ऐसे करें चेक