Kb Ayega UP Board Result 2023: यूपी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित दसवीं और बारहवीं बोर्ड की परीक्षा 4 मार्च को पूरी हो चुकी है। एवं कॉपी चेकिंग का काम 31 मार्च 2023 को ही पूरा हो गया था। यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित होने की तिथि 5 अप्रैल बताई जा रही है। यदि आप भी यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित होने का इंतजार कर रहे हैं तो,बिल्कुल भी न करें। आपको बता दें कि यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित होने का फर्जी मैसेज वायरल हो रहा है।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रिजल्ट को लेकर कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है,बल्कि एक फर्जी विज्ञप्ति वायरल हो रही है जिसमें यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल के हस्ताक्षर भी हैं। जिसमें पांच अप्रैल को सुबह 2 बजे हाईस्कूल और शाम 4 बजे इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी होने की बात कही गई थी। आप किसी भी फर्जी मैसेज पर विश्वाश न करें।

आपको बता दें कि आज से उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड इंटरमीडिएट के प्रैक्टिकल एग्जाम करा रहा है। ये प्रैक्टिकल उन छात्रों के लिए है जो किसी कारणवश प्रैक्टिकल परीक्षा देने से छूट गए थे। यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल का कहना है कि छूटे हुए स्टूडेंट्स की प्रैक्टिकल परीक्षा 5 और 6 अप्रैल को कराई जाएगी। जब सभी छूटे हुए स्टूडेंट्स की प्रैक्टिकल परीक्षा हो जाएगी उसके बाद ही सभी का रिजल्ट घोषित किया जाएगा।

पिछले 12 सालों में यूपी बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 2019 में 27 अप्रैल को सबसे पहले घोषित किया गया था। वहीं 2022 में यूपी बोर्ड का रिजल्ट 22 जून को घोषित किया गया था। लेकिन इस बार कॉपियों का मूल्यांकन जल्दी होने के कारण रिजल्ट के जल्दी घोषित होने की उम्मीद जताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार इस बार 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 25 अप्रैल तक घोषित हो सकता है।

यूपी बोर्ड का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जारी होगा। जिस पर आप अपने रोल नंबर के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपना रिजल्ट एसएमएस के जरिए भी चेक कर सकते हैं,जिसके लिए आपको UP10 और UP1012 पर स्पेस रोल नंबर लिखकर 56263 पर भेजना होगा।

Also read:हाईकोर्ट में 10वीं पास के लिए निकली बंपर भर्ती,47 हजार तक मिलेगी सैलरी