जानें क्या है नर्सिंग स्कॉलरशिप सासाकावा इंडिया लेप्रोसी फाउंडेशन स्कॉलरशिप
इंडिया न्यूज ।
Nursing Scholarship Sasakawa India Leprosy Foundation (S-ILF) ने उन बच्चों के लिए जो कुष्ठ रोगी हो,कुष्ठ रोगी कॉलोनी में रहता हो व बीएससी नर्सिंग और जीएनएम आदि उच्च स्तर की पढ़ाई करना चाहते है उनकी आर्थिक सहायता के लिए यह फाउंडेशन आगे आई है ।
आवेदक के लिए निर्धारित मानदंड
यह स्कॉलरशिप उन उम्मीदवारों को दी जाती है जो 17 साल से कम हो । वहीं सेल्फ सेटल्ट लेप्रोसी कॉलोनी में रहते हो । दूसरा परिवार में माता पिता में से किसी एक को कुष्ठ रोग हो ।
उम्मीदवार को मिलने वाला इनाम व लाभ
ये वैरिएबल अवार्ड्स अर्थात सराहनीय पुरस्कार है ।
आवेदन कैसे करें
उम्मीदवार स्कॉलरशिप के लिए आनलाइन माध्यम से 5 जून तक आवेदन कर सकते है ।
आवेदन लिंक:डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू.बी4एस.आईएन/एएसजे/एफएनएस7
जानें क्या है नर्सिंग स्कॉलरशिप सासाकावा इंडिया लेप्रोसी फाउंडेशन स्कॉलरशिप
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े :BPSC 67 वीं प्री प्रवेश परीक्षा पत्र कब से करें डाउनलोड,जानें
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube