India News (इंडिया न्यूज) KVS Result Declared 2023,दिल्ली: केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा आयोजित केवीएस पीजीटी टीजीटी पीआरटी एवं अन्य नॉन टीचिंग पदों पर परीक्षा के लिए रिजल्ट का इंतजार कर रहे लाखों अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म हो गया है। केवीएस ने TGT और PGT पद के अगले चरण के लिए शार्टलिस्टेड होने वाले अभ्यर्थियों की सूची आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर रिलीज कर दी है।
केवीएस ने पीजीटी के विभिन्न विषयों के लिए परिणाम जारी किए गए हैं, इनमें- हिंदी, अंग्रेजी, इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, बायोटेक, वाणिज्य, गणित और कंप्यूटर साइंस सहित विभिन्न सब्जेक्ट के लिए परिणाम जारी हुए हैं। वहीं गणित, विज्ञान, सामाजिक अध्ययन, हिंदी, संस्कृत समेत अन्य जैसे विषयों के लिए TGT परिणाम घोषित किया गया है।
परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस लिखित परीक्षा में सफल होने के बाद उम्मीदवारों को सलेक्शन के लिए इंटरव्यू में शामिल होना होगा। पीजीटी हिंदी पोस्ट के लिए इंटरव्यू का आयोजन 15 से 18 मई, 2023 के बीच आयोजित किया जाएगा। वहीं, केंद्रीय विद्यालय संगठन इंग्लिश और हिस्ट्री विषयों के लिए भी इंटरव्यू 15 से 18 मई, 2023 के बीच ही आयोजित किए जाएंगे।
बता दें कि केवीएस द्वारा ये परीक्षाएं 6 और 7 फरवरी को आयोजित की गई थी। केवीएस भर्ती परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर की पहले ही जारी की जा चुकी थी। उम्मीदवारों के पास इस आंसर-की के अगेंस्ट ऑब्जेक्शन करने के लिए 6 मार्च 2023 तक का समय दिया गया था। अब रिजल्ट जारी करने के साथ ही फाइनल आंसर की भी जारी कर दी गई है।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
सबसे पहले केंद्रीय विद्यालय संगठन की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर विजिट करें.फिर वेबसाइट के होम पेज पर आप रिजल्ट सेक्शन पर जाएं। केवीएस टीजीटी पीजीटी रिजल्ट 2023 के विकल्प का चयन करें। इसके बाद एक नया पेज खुल कर आएगा। लॉगिन करते ही रिजल्ट का पीडीएफ स्क्रीन पर दिखाई देगा। रिजल्ट चेक करने के बाद इसे डाउनलोड कर लें और प्रिंट निकालकर अपने पास रख लें।
Also read: केरल SSLC 10वीं और 12वीं रिजल्ट की डेट घोषित, जानें कब जारी होगा रिजल्ट, और कैसे करें चेक
वीडियो में देखा जा सकता है कि बर्थडे बॉय द्वारा कार के बोनट पर केक…
India News(इंडिया न्यूज) UP News: गोरखपुर से मारपीट का मामला सामने आया है। यहां जिले…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution News: सुप्रीम कोर्ट ने राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के हालात और…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: बिहार की राजनीति में सोमवार को तब हलचल मच…
ये मामला जामा मस्जिद के सर्वे के बाद से वहां पर हिंसा शुरू हुई है।…
India News (इंडिया न्यूज़),UP: यूपी के संभल में धार्मिक स्थल पर हुई हिंसा के मामले में…