India News, (इंडिया न्यूज)Education News, नई दिल्ली:  अगर आपसे पूछा जाए कि पढ़ाई के लिए दुनियाभर में सबसे अच्छी जगह कौन सी है. अलग- अलग लोगों की अलग- अलग राय होगी. लेकिन इसको लेकर QS सर्वश्रेष्ठ छात्र शहर 2024 रैंकिंग को हाल में जारी किया गया है.

आपको जानकर हैरानी होगी कि पढ़ाई के मामले में हमारा देश टॉप 100 में भी शामिल नहीं है. वहीं लंदन को पहले स्थान पर रखा गया है. आईए जानते हैं भारत कितने नंबर पर है और उनमें से भी किस शहर ने बाजी मारी है.

मुंबई ने मारी बाजी

जानकरी के अनुसार मुंबई को छात्रों के लिए सर्वश्रेष्ठ भारतीय शहर का दर्जा दिया गया. हालांकि, दुनियाभर में इसे 118 रैंकिंग मिली है. वहीं इस लिस्ट में मुंबई के बाद दिल्ली को रखा गया है, जिसे 132वीं वैश्विक रैंक मिली है. बेंगलुरु को 147 और चेन्नई को 151 से 160 के बीच रैंक मिली है.

टॉप-100 में भारत नहीं

रिपोर्टस की माने तो इस रैंकिंग में भारत का कोई शहर टॉप-100 में जगह नहीं बना पाया है. इसके साथ ही पिछले वर्ष की रैंकिंग की तुलना में इस वर्ष सभी शहरों में गिरावट भी दर्ज की गई है. आपको बता दें कि वैश्विक उच्च शिक्षा विशेषज्ञ क्यूएस क्वाक्वेरेली साइमंड्स ने क्यूएस बेस्ट स्टूडेंट सिटीज़ का 11वां संस्करण हाल ही में जारी किया है. जिसमें 26 नई प्रविष्टियों सहित 160 प्रमुख शैक्षिक स्थलों की तुलना की गई है.

लंदन पहले नंबर पर

वहीं लंदन को लेकर जो लोगों की प्रतिक्रिया आई वह चौंकाने वाली है. दुनियाभर में छात्रों के लिए लंदन पहले स्थान पर है. इसे सबसे ज्यादा छात्रों से प्रतिक्रिया मिली है. लंदन के बाद जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया के भी 2-2 शहरों ने टॉप-10 में जगह बनाई है. इसके अलावा कनाडा और यूनाइटेड स्टेट्स के 3-3 शहरों ने टॉप-20 में जगह बनाई है.

 

यह भी पढ़ें: बीटेक में प्लेसमेंट के मामले में प्रयागराज का यह संस्थान देश में टॉप कॉलेजों में है शामिल