India News (इंडिया न्यूज), Communication Skill: फील्ड चाहे कोई भी हो अच्छी कम्यूनिकेशन की डिमांड हर जगह है। बात-चीत करने का तरीका बहुत ज्यादा महत्व रखता है। कई लोग इस कमी के कारण टैलेंट होते हुए भी पीछे रह जाते हैं। ऐसे ही लोगों के लिए आज हम वो जादूई टिप्स लेकर आए हैं। जिससे आपकी कम्युनिकेशन स्किल लाजवाब हो जाएगी।
कम्युनिकेशन स्किल में सुधार
- आराम से बात करें, जल्दबाजी करने से बचें।
- बोलते वक्त सही और प्रभावशाली शब्दों का इस्तेमाल करें और यह तब ही होगा जब आप किताबें पढ़ेंगे। साथ ही रोजाना अपने बातचीत में उन शब्दों को शामिल करेंगे।
- पहले दूसरों की बातों को सुने और समझे उसके बाद बोले।
- बात करने के लिए आपको सामने वाले को भी समझना होगा और फिर बात करें।
- ज्यादा घुमाने से बेहतर है प्वाइंट दू प्वाइंट बात करें।
- आत्मविश्वास रखें, ये आपके बात- चीत में चार चांद लगा देगा।
- ज्यादा बोलने से बेहतर है जितनी आवश्यकता हो उतना बोलें।
- बातचीत में अंग्रेजी और हिंदी दोनों ही शब्दों का प्रयोग करना अच्छा होगा।
यह भी पढ़ें: भारतीय छात्रों को कनाडा ने दिया झटका, हजारों एडमिशन कैंसिल