India News (इंडिया न्यूज़), MBBS Fees In India: मेडिकल की पढ़ाई को लेकर अक्सर कहा जाता है कि यह बहुत महंगी होती है। ऐसे में कई माता-पिता अपने बच्चों को महंगी फीस का हवाला देकर कोई और कोर्स करने की सलाह देने लगते हैं। हालांकि, साल 2024 में मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए लगभग 24 लाख अभ्यर्थी नीट की परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से ज्यादातर का सपना MBBS में एडमिशन पाने का होता है, लेकिन रैंकिंग के आधार पर बहुत कम लोगों को MBBS में एडमिशन मिल पाता है। इसमें भी सस्ते कॉलेजों में एडमिशन नीट में मिले स्कोर के आधार पर ही होता है।
बता दें की देश में कुल 704 मेडिकल कॉलेज हैं, जहां से MBBS और दूसरे मेडिकल कोर्स किए जा सकते हैं। इनमें से 379 मेडिकल कॉलेज सरकारी और 315 कॉलेज निजी क्षेत्र के हैं। भारत में सस्ते मेडिकल कॉलेजों की बात करें तो सबसे पहले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली (एम्स) का नाम आता है। इसके अलावा कई सस्ते मेडिकल कॉलेज भी हैं, हालांकि भारत में इन मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए उम्मीदवारों को NEET परीक्षा में अच्छे अंक लाने होंगे।
दिल्ली एम्स की गिनती देश के नंबर वन मेडिकल कॉलेज के तौर पर होती है। NIRF रैंकिंग में भी इसका नाम सबसे ऊपर आता है। दिल्ली एम्स में एक साल के MBBS कोर्स की फीस करीब 1,648 रुपये है। इस तरह यहां पांच साल की फीस महज 8,240 रुपये यानी 9 हजार रुपये से भी कम है। यहां कुल 125 MBBS सीटें हैं। राजस्थान के RNT मेडिकल कॉलेज, उदयपुर में MBBS की सालाना फीस 4,000 रुपये बताई जाती है। यानी इस तरह पांच साल की फीस 20 हजार रुपये है।
नागों ने पाताल लोक में भीम की ऐसे बचाई थी जान, बलशाली बनने के पीछे की कहानी जान रह जाएंगे हैरान
बिहार के पटना एम्स में MBBS की फीस 6,000 रुपये सालाना है, यानी अगर कोई यहां एडमिशन लेता है तो वह महज 30 हजार रुपये में MBBS कर सकता है। यहां एमबीबीएस की 125 सीटें हैं। इसी तरह उत्तर प्रदेश के गोरखपुर एम्स में एमबीबीएस की फीस बहुत कम है। यहां भी 125 एमबीबीएस सीटों पर एडमिशन होता है, जिसकी सालाना फीस 6,100 रुपये है। ऐसे में अगर पांच साल की फीस जोड़ दें तो यह 39,500 रुपये आती है। पटना मेडिकल कॉलेज की सालाना फीस 14 हजार रुपये है।
क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, तमिलनाडु में पहले साल की एमबीबीएस फीस 52,830 रुपये है। हालांकि, वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, इसमें ट्यूशन फीस 3,000 रुपये है। 10,300 रुपये एकमुश्त कॉलेज फीस है। इसके अलावा 25,105 रुपये अन्य सालाना फीस है। साथ ही 14,425 रुपये एकमुश्त यूनिवर्सिटी पेमेंट है। इस तरह कुल फीस 52 हजार पहुंचती है। मद्रास मेडिकल कॉलेज, चेन्नई, तमिलनाडु की फीस 13 हजार रुपये सालाना है। मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, दिल्ली की फीस 12 हजार रुपये सालाना है।
Aaj Ka Panchang: मंगलवार का दिन आपके लिए कैसा रहेगा, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
India News(इंडिया न्यूज), Sanjay Singh On Prices Of Crude Oil: आम आदमी पार्टी (आप) के…
India News(इंडिया न्यूज), Kalicharan Maharaj : अपने बयानों के कारण हमेशा विवादों में रहने वाले…
(राकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट),India News (इंडिया न्यूज),Maharashtra New Government:महाराष्ट्र में चुनाव नतीजे 23 नवंबर…
India News (इंडिया न्यूज),Banking Amendment Bill 2024:बैंकिंग कानून संशोधन विधेयक 3 दिसंबर को लोकसभा में…
सर्दियों में हार्ट मजबूत करने के लिए रोजाना खाएं ये 1 सफेद चीज, खुल जाएंगी…
India News(इंडिया न्यूज),CM Sukhu: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार 11 दिसंबर को…